काशी विद्यापीठ की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 20 परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में चल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:19 PM (IST)
काशी विद्यापीठ की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 20 परीक्षार्थी
काशी विद्यापीठ की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 20 परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में चल रही महात्मा काशी विद्यापीठ वाराणसी की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा में शनिवार को तीनों पालियों में मिलाकर कुल 20 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। 2178 ने प्रतिभाग किया। कोरोना संक्रमण के ²ष्टिगत जहां छात्र-छात्राओं को मास्क के साथ प्रवेश दिया गया तो नकल रोकने को लेकर भी गेट पर जांच की गई।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा कराने निर्णय लिया गया है। शनिवार को तीन पालियों में स्नातक-स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों के साथ बीएड, एलएलबी, बीसीए आदि की परीक्षा संपन्न कराई गई। पहली पाली में पंजीकृत 1053 में से 1047 ने प्रतिभाग किया तो छह ने किनारा कर लिया। इसी तरह दूसरी पाली में पंजीकृत 544 में से 537 ने परीक्षा दी। सात छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे तो तीसरी पाली में पंजीकृत 601 में से सात ने किनारा कर लिया तो 594 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा प्रभारी डा. किरण शर्मा ने बताया कि कोई परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते नहीं पाया गया।

chat bot
आपका साथी