अभियंता सहित 19 कर्मी मिले नदारद, रोका वेतन

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह विकास खंड डीघ का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:09 PM (IST)
अभियंता सहित 19 कर्मी
मिले नदारद, रोका वेतन
अभियंता सहित 19 कर्मी मिले नदारद, रोका वेतन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह विकास खंड डीघ कार्यालय का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अवर अभियंता लघु सिचाई और सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित 19 कर्मचारी गायब मिले। अग्रिम आदेश तक एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया है। चेताया कि रवैया में सुधार लाएं। अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सीडीओ सुबह 11 बजे विकास खण्ड डीघ कार्यालय धमक पड़े। निरीक्षण के समय अवर अभियंता लघु सिचाई मैन बहादुर, अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा अखिलेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय कुमार पांडेय, सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी अखिलेश कुमार, पत्रवाहक दिनेश कुमार झा, सहायक लेखाकार विनय शंकर शुक्ल, कंप्यूटर आपरेटर मो. गुलाम जाविर, एसओ राहुल पांडेय, बीटीए सुनील कुमार तिवारी, तकनीकी सहायक ओम शरण श्रीवास्तव, रमाकांत,संजय राम, राम विनोद राम, पवन कुमार राय, वीरेंद्र सिंह, संतोष कुमार के अलावा राजेश कुमार पटेल, रवीना चौधरी, सुभाष कुमार यादव आदि कर्मचारी गायब रहे। अधिकारियों को खंड विकास कार्यालय पर उपस्थित न होने से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। यह बहुत ही गंभीर स्थिति है। अधिकारी और कर्मचारी अपने रवैया में बदलाव लाएं। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी