बिहार चुनाव में खपाने जा रहा 150 पेटी अवैध शराब बरामद

जागरण संवाददाता लालानगर (भदोही) बिहार विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए ले जा रहा 150 पेट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:43 PM (IST)
बिहार चुनाव में खपाने जा रहा 150 पेटी अवैध शराब बरामद
बिहार चुनाव में खपाने जा रहा 150 पेटी अवैध शराब बरामद

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : बिहार विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए ले जा रहा 150 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। ट्रैक्टर में लगा पानी का टैंकर छोड़ चालक फरार हो गया। इसके पीछे-पीछे बोलेरो पर चल रहे माफिया वाहन छोड़ कर खिसक लिए। पुलिस ने शराब सहित दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

गोपीगंज पुलिस को सूचना मिली थी की ट्रैक्टर में लगा पानी के टैंकर में शराब बिहार ले जा रहे हैं। चकपड़ौना के पास पुलिस टीम ने घरेबंदी कर लिया। आशंका होने पर पीछे-पीछे चल रहे बोलेरो की जांच की गई तो उस पर सवार लोग भी पुलिस को चकमा देकर भाग खड़े हुए। तलाशी की गई तो टैंकर में 150 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। केंद्रीय सूचना आयुक्त ने यूपी के रास्ते शराब बिहार पहुंचाने पर आपत्ति जताई थी। आयुक्त की ओर से जिले के नाम भी दिए गए थे। हालांकि भदोही जिला उस सूची में नहीं है फिर भी माफिया हरियाणा और झारखंड निर्मित अवैध शराब का गोदाम बना रखे हैं। इसके पहले भी लाखों का अवैध शराब बरामद किया जा चुका है। प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद राय ने बताया कि अवैध शराब बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी