15 बकाएदारों के कटे कनेक्शन, हलचल

विद्युत विभाग की ओर से बकाएदारों पर शिकंजा कसने का काम श्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 04:38 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 04:38 PM (IST)
15 बकाएदारों के कटे कनेक्शन, हलचल
15 बकाएदारों के कटे कनेक्शन, हलचल

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : विद्युत विभाग की ओर से बकाएदारों पर शिकंजा कसने का काम शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को जांच में निकली वहिदानगर विद्युत उपकेंद्र की टीम ने 15 बकाएदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। जांच कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हलचल मची रही।

अवर अभियंता दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में निकली टीम ने सुभाषनगर बाजार, बनकट खास, सुधवैं व अन्य गांवों में पहुंचकर कनेक्शनों की जांच की। बकाए बिल की अदायगी करने में उदासीनता बरत रहे 15 लोगों के कनेक्शन को काटने के साथ बगैर बकाया जमा किए कनेक्शन जोड़ने पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। कई उपभोक्ताओं से 50,000 रुपये बकाए की वसूली भी सुनिश्चित की गई। उन्होंने बगैर कनेक्शन कटियामारी कर बिजली जलाते पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। जांच टीम में लालबहादुर, त्रिभुवन सिंह, शशिकुमार पटेल, बालगोविद व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी