1320 उपभोक्ताओं ने उठाया ओटीएस का लाभ

जासं भदोही विद्युत उपभोक्ताओं के लिए पावर कारपोरेशन की ओर से चलाई गई एकमुश्त समाधान यो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:08 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:08 PM (IST)
1320 उपभोक्ताओं ने उठाया ओटीएस का लाभ
1320 उपभोक्ताओं ने उठाया ओटीएस का लाभ

जासं, भदोही : विद्युत उपभोक्ताओं के लिए पावर कारपोरेशन की ओर से चलाई गई एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ लोग उठाने लगे हैं। तीन दिन में 1320 उपभोक्ताओं ने सरचार्ज से मुक्ति पाते हुए भुगतान कर दिया। योजना की प्रगति से विभागीय अधिकारियों को काफी राहत मिली है। इसी क्रम में 17 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दी गई जबकि शेष उपभोक्ताओं को नोटिस भेजी जा रही है। योजना के प्रति नलकूप उपभोक्ताओं में अधिक उत्साह न होने से अधिकारी चितित हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में नलकूप उपभोक्ता भी योजना का लाभ उठाएंगे। भदोही उपखंड में करीब 80 हजार उपभोक्ता हैं। इसमें 38,645 उपभोक्ता लाभ की परिधि में आ रहे हैं। अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव का कहना है कि अवर अभियंताओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को नोटिस भेजी जा रही है। इसमें बकाया धनराशि व छूट के बाद मूल धनराशि का उल्लेख किया गया है ताकि उपभोक्ता को विभागीय कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े।

chat bot
आपका साथी