13,000 उपभोक्ताओं ने जमा किए 1.85 लाख

कोविड-एक मुश्त समाधान योजना समाप्त हो गई। डेढ़ माह में 12973 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। इस दौरान भुगतान के रूप में 1.85 करोड रुपये जमा किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 03:56 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 03:56 PM (IST)
13,000 उपभोक्ताओं ने जमा किए 1.85 लाख
13,000 उपभोक्ताओं ने जमा किए 1.85 लाख

जागरण संवाददाता, भदोही : कोविड-एक मुश्त समाधान योजना समाप्त हो गई। डेढ़ माह में 12,973 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। इस दौरान भुगतान के रूप में 1.85 करोड रुपये जमा किए गए। आलम यह है कि विध्याचल मंडल में भदोही उपखंड पहले नंबर पर आया है। भदोही उपखंड के 62,547 उपभोक्ताओं में 20.74 फीसद पंजीकरण व भुगतान कर दिया जबकि मीरजार्पु (द्वितीय) 16 फीसद के साथ दूसरे स्थान व चुनार तीसरे स्थान पर है।

योजना के तहत पंजीकरण व भुगतान की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक थी लेकिन पंचायत चुनाव के मद्देनजर 14 अप्रैल तक ही पंजीकरण व भुगतान हो सका। संभावना जताई जा रही थी योजना की अवधि तीसरी बार ब़ढाई जा सकती है लेकिन 16 अप्रैल की शाम तक इस आशय का निर्देश शक्ति भवन से नहीं मिला था। कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश के ताजा हालात को देखते हुए अब उम्मीद भी नहीं हैं। अधिक से अधिक बकाया वसूली व कोरोना से प्रभावित उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार पावर कारपोरेशन ने एक मार्च से कोविड-2 एक मुश्त समाधान योजना शुरू की थी। योजना की परिधि में भदोही उपखंड के 62 हजार से अधिक उपभोक्ता आ रहे थे। अधिशासी अभियंता विद्युत रामकुमार का कहना है कि अपेक्षा के अनुसार उपभोक्ता लाभ नहीं उठा सके। बावजूद इसके भदोही उपखंड का प्रदर्शन संतोषजनक है।

chat bot
आपका साथी