आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित होंगे 1.22 लाख अंत्योदय परिवार

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का लाभ अब अंत्योदय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:41 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:41 PM (IST)
आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित होंगे 1.22 लाख अंत्योदय परिवार
आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित होंगे 1.22 लाख अंत्योदय परिवार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का लाभ अब अंत्योदय परिवार के सदस्यों को भी मिलेगा। इसके अंतर्गत जनपद में 43,234 लाभार्थी परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए अब ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाएगा। 31 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में 1,22,257 सदस्यों को लाभान्वित कराया जाएगा।

योजना के तहत गरीब परिवारों को बीमारी की स्थिति में पांच लाख रुपये वार्षिक इलाज की सुविधा दी जाती है। गंभीर बीमारी से पीड़ित परिवारों को जरूरत पर बड़े अस्पतालों में आसानी से उपचार हो जाता है। योजना के प्रारंभिक दौर में भारत सरकार की ओर से जारी सूची में शामिल लोगों का ही इस योजना का लाभ मिला था। बाद में इसमें बदलाव कर अंत्योदय परिवार को भी सरकार की ओर से शामिल कर लिया गया। अंत्योदय कार्ड धारकों को योजना के लाभ के लिए गांवों में शिविर लगाकर कार्ड बनाया जा रहा है। 31 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में छूटे सभी कार्डधारकों को योजना से आच्छादित किए जाने के लिए कार्ड बनाए जाने की योजना है। नोडल अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों का ग्राम पंचायतों में लग रहे शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी