1211 युवा और 1313 बुजुर्गों को लगा कोरोना टीका

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) टीकाकरण अभियान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों संग 12 स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 07:42 PM (IST)
1211 युवा और 1313 बुजुर्गों को लगा कोरोना टीका
1211 युवा और 1313 बुजुर्गों को लगा कोरोना टीका

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : टीकाकरण अभियान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों संग 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों में गजब का उत्साह दिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बने केंद्रों पर लक्ष्य से अधिक टीका लगवाने लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को जिले में 1118 युवा, 95 अभिभावक और 1313 बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। अभिभावकों में महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर में 45 और महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल भदोही में 50 लोगों का टीकाकरण किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से युवाओं के टीकाकरण के लिए जिले में 12 केंद्र बनाए गए थे। वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों पर सुबह ही स्वास्थ्य टीम पहुंच गई तो युवाओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो शाम तक चलता रहा। वैक्सीनेशन नोडल डा. अशोक कुमार ने बताया कि औराई सीएचसी में 152, भदोही में 150, डीघ में 158, गोपीगंज में 157 व सुरियावां में 148 युवकों का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा नई बाजार अर्बन पीएचसी में 140 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई। नलकूप विभाग में 55, बीआरसी में 80 व बैंक ट्रेनिग सेंटर मूंसी में 32 व विद्युत विभाग में 44 कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि वैक्सीन बहुत ही कारगर है। इसके उपयोग से संक्रमित होने के बाद भी व्यक्ति सुरक्षित है। उसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी