नामांकन के दूसरे दिन 12 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन

28 जनवरी को होने वाले तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शुक्रवार को विभिन्न पदों के 12 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया। नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन संयुक्त मंत्री पद के लिए राजेंद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष के लिए कमलेश कुमार व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:35 PM (IST)
नामांकन के दूसरे दिन 12 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन
नामांकन के दूसरे दिन 12 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, भदोही : 28 जनवरी को होने वाले तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शुक्रवार को विभिन्न पदों के 12 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया। नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन संयुक्त मंत्री पद के लिए राजेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष के लिए कमलेश कुमार व चंद्रेश राय, आय व्यय निरीक्षक चंद्रेश राय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रदेव मौर्य व कार्यकरणी सदस्य पद के लिए अमित कुमार दुबे, रविप्रकाश मिश्र, शिवप्रकाश सिंह, जयनाथ बिद, राजेंद्र प्रसाद, चंद्रदेव राय, राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने पर्चे दाखिल किए। नामांकन के पहले दिन 13 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें अध्यक्ष के लिए निवर्तमान अध्यक्ष मोतीलाल व प्रसन्न कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अमित पांडेय, मनोज सरोज, महामंत्री पद के लिए विजय शंकर, आशीष दुबे व लालबहादुर यादव पर्चा दाखिल कर चुके हैं। इसी तरह पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए शैलेश मौर्य, कार्यकारणी सदस्य को गामा शंकर बिद, चंद्रशेखर यादव, संदीप यादव, दशरथ कुशवाहा, महेंद्र बिद, अरुण दुबे व चंद्रदेव राय ने नामांकन किया है। निर्वाचन अधिकारी बरसाती राय ने बताया कि 23 को नाम वापसी व जांच के बाद 24 को दावेदारों के नामों का प्रकाशन होगा।

chat bot
आपका साथी