डीपीआरओ दफ्तर के कर्मी सहित 11 कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:49 PM (IST)
डीपीआरओ दफ्तर के कर्मी सहित 11 कोरोना पाजिटिव
डीपीआरओ दफ्तर के कर्मी सहित 11 कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। रविवार को आइ रिपोर्ट में जिला पंचायत राज अधिकारी दफ्तर और तहसील ज्ञानपुर में तैनात कर्मचारी सहित 11 कोरोना पाजिटिव पाए गए। संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

नगरों से लगायत ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में लग रही भीड़ नियमों की धज्जियां उड़ा रहीं है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर से भी अनदेखी की जा रही है। जिससे कोरोना संक्रमण का दौर थम नहीं रहा है। अनलॉक में किसी भी प्रतिष्ठान के संचालन व आम नागरिकों को घरों से निकलने के लिए कई शर्तें हैं। सर्विलांस अधिकारियों की लापरवाही से कोरोना संक्रमितों की रफ्तार घट नहीं रही है। रिपोर्ट में प्रतिदिन पॉजिटिव मिल रहे रोगियों से प्रशासनिक अधिकारी परेशान हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी के दफ्तर में एक और ज्ञानपुर तहसील में दो कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संपर्क में आने वाले अन्य कर्मियों में संक्रमण को लेकर खौफ बढ़ गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह की ओर से जारी रिपोर्ट में राम नगर में एक युवती, शेखपुर में दो, रजपुर में एक, औराई में एक, कैड़ा में एक, बिहियापुर में एक व हरीपट्टी में एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी