10.98 लाख पौधरोपण से छाएगी हरियाली

हरियाली बढ़ाने के लिए वन विभाग को 109

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 05:26 PM (IST)
10.98 लाख पौधरोपण से छाएगी हरियाली
10.98 लाख पौधरोपण से छाएगी हरियाली

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही): हरियाली बढ़ाने के लिए वन विभाग को 10,98,300 हजार पौधरोपण का लक्ष्य मिला है। जिसके तहत पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर विभागीय अधिकारियों की ओर से सभी रेंज में सांकेतिक पौधरोपण किया जाएगा। वन विभाग की ओर से कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आलोक सक्सेना ने बताया कि जगह-जगह पौधरोपण सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं। इसके साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने को गोष्ठी होगी। कहा कि शासन से अकेले वन विभाग को 4,63,050 लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा ग्राम्य विकास विभाग को 4,85,100, खनन विभाग को 1400, नगर विकास को 8100, लोक निर्माण विभाग 4600, सिचाई विभाग को 4600, रेशम विभाग को 16400, कृषि विभाग को 71150, पशुपालन विभाग को 3000, उद्योग विभाग को 4500, विद्युत विभाग को 1700, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 850, श्रम विभाग को 1400, परिवहन विभाग को 1400, पुलिस विभाग को 4500, उद्यान विभाग को 25700 पौधरोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। डीएम ने सख्त निर्देश जारी किया है कि किसी भी हाल में 15 जून तक गड्ढा खोद लिया जाए। बताया कि यदि किसी के पास बजट न हो तो वह मनरेगा के तहत मांग प्रस्तुत कर सकता है। फलदार पौधों के अलावा कृषकों द्वारा अपनी भूमि पर सागौन, यूकेलिप्टस आदि टिम्बर प्रजातियों के रोपण की जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी