अर्हता हासिल करने बैठेंगे 10319 अभ्यर्थी

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी 2021) जिले में 25 केंद्रों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 06:28 PM (IST)
अर्हता हासिल करने बैठेंगे 10319 अभ्यर्थी
अर्हता हासिल करने बैठेंगे 10319 अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी 2021) जिले में 25 केंद्रों पर 24 अगस्त को दो पालियों में संपन्न संपन्न कराई जाएगी। अर्हता हासिल करने के लिए कुल 10319 अभ्यर्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक व दूसरी पाली में तीन से पांच बजे तक संपन्न होगी। सोमवार को पूर्व संध्या पर सभी केंद्रों पर शिक्षक व कर्मचारी अभ्यर्थियों को बैठने से लेकर नकलविहीन व सकुशल परीक्षा संपन्न कराने की अन्य तैयारी करने में लगे रहे। नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने बताया कि सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर तैनात रहेंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट

- पारदर्शीपूर्ण व नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। वह परीक्षा शुरू होने के कम से कम दो घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचेंगे तो पूरी परीक्षा के दौरान वहां मौजूद रहकर निगरानी करेंगे। साथ ही परीक्षा शुरू होने के पूर्व मुख्य गेट पर ही यह सुनिश्चित करेंगे कि अभ्यर्थियों की फिक्सिग करके ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाए। इसके साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी भी केंद्रों का भ्रमण करते रहेंगे। मुख्य द्वार, कंट्रोल रूप व परीक्षा कक्षों में लगेंगे सीटीटीवी कैमरे

- परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार, कंट्रोल कक्ष व परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे की निगरानी में ही परीक्षा होगी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट व परीक्षा संपन्न कराने वाली कार्यदाई संस्था के लोग सुनिश्चित करेंगे कि कैमरे संचालित रहें। कैमरे की निगरानी में खुलेगा प्रश्न पत्र

- परीक्षा संचालन संस्था की ओर से लाए गए प्रश्न पत्र व अन्य गोपनीय सामग्री जो भी केंद्र व्यवस्थापक को उपलब्ध कराई जाएगी वह सेक्टर मजिस्ट्रेट व कैमरे के निगरानी में ही खोली जाएगी। परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा कक्ष में ही ओएमआर शीट अभ्यर्थियों के सामने ही एकत्र कर पैकेट में सील किया जाएगा। केंद्रों के पास बंद रहेंगी फोटो स्टेट की दुकानें

- पीईटी परीक्षा के लिए बने केंद्रों के आस-पास स्थित फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाने पर भी पाबंदी रहेगी, जिससे अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।

chat bot
आपका साथी