100 महिला कर्मचारी कहलाएंगी ''शक्ति चैंपियन''

---------------- जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) महिला कल्याण विभाग की ओर से आयोजित का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:21 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 09:21 PM (IST)
100 महिला कर्मचारी कहलाएंगी ''शक्ति चैंपियन''
100 महिला कर्मचारी कहलाएंगी ''शक्ति चैंपियन''

----------------

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : महिला कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को डीएम राजेंद्र प्रसाद ने जिला समन्वयक प्रियंका गुप्ता और रेशमा भारती को शक्ति चैंपियन घोषित करते हुए प्रशस्तिपत्र दिया। पहचान पत्र व बुकलेट वितरित किया गया। बेसिक शिक्षा, पुलिस सहित अन्य विभागों के 100 महिला कर्मियों को भी शक्ति चैंपियन बनाया गया है।

जिला प्रबोशन अधिकारी महेंद्र यादव ने मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत घोषित की गई शक्ति चैंपियन को दायित्व बोध कराया। इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश, राजकुमार गुप्ता व राकेश सिंह आदि थे।

---------------

प्रमुख योजनाओं की देंगी जानकारी

बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण व हिसा पर रोकथाम, दहेज शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिसा तथा छेड़छाड के विरोध, पुलिस को रिपोर्ट करना, हेल्पलाइन 1090 ओमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 112 इंटीग्रेटेड हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व 181 महिला हेल्पलाइन का प्रचार-प्रसार।

chat bot
आपका साथी