कोविडरोधी टीकाकरण को लेकर युवा वर्ग उत्साहित

जिला स्तरीय तीन अस्पतालों में महिला जिला व ओपेक चिकित्सालय कैली समेत 14 सीएचसी-पीएचसी समेत एएनएम सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। महिला अस्पताल में 170 को कोविशील्ड व 77 लोगों को को-वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:52 PM (IST)
कोविडरोधी टीकाकरण को लेकर युवा वर्ग उत्साहित
कोविडरोधी टीकाकरण को लेकर युवा वर्ग उत्साहित

बस्ती : जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण का क्रम जारी है। मंगलवार को जिले के 94 बूथों पर अभियान चलाकर छूटे लोगों को कोविड से बचाव का टीका लगाया गया। कुल 22 हजार टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। युवा वर्ग टीकाकरण में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। टीकाकरण फीसद में युवाओं की भागीदारी भी बढ़ी है।

जिला स्तरीय तीन अस्पतालों में महिला, जिला व ओपेक चिकित्सालय कैली समेत 14 सीएचसी-पीएचसी समेत एएनएम सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। महिला अस्पताल में 170 को कोविशील्ड व 77 लोगों को को-वैक्सीन लगाई गई। यहां एएनएम ज्योति गुप्ता, सुनीता त्रिपाठी, पलक श्रीवास्तव, दीपा, सुधा, पुष्पा ने वैक्सीनेशन किया। जिला अस्पताल में 130 को कोविशील्ड लगाई गई। को-वैक्सीन का सत्र नहीं चला। अभिषेक चौधरी, बरखा गौड़, सरिता सिंह, अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सचिन चौरसिया ने वैक्सीनेशन में सहयोग किया। ओपेक चिकित्सालय कैली में भी 50 लोगों को वैक्सीन लगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि प्रथम डोज लेने वाले लोग जल्द से जल्द द्वितीय डोज लगवा लें, ताकि कोविड के प्रभाव से बचा जा सके। बताया कि गंभीर रूप से बीमार रहने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता पर टीका लगवाया जा रहा है। मंगलवार को छह हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगी। नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा ने बताया कि शहर में चार मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) से भी टीकाकरण किया। एसीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में 14 लाख 47 हजार 214 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 18 प्लस व 45 प्लस वाले लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी