बीमार पति के इलाज के लिए भटक रही पत्नी

गहनों को गिरवी रख पति का इलाज करा रही पत्नी आयुष्मान भारत कार्ड का नहीं मिल पा रहा लाभ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:51 PM (IST)
बीमार पति के इलाज के लिए भटक रही पत्नी
बीमार पति के इलाज के लिए भटक रही पत्नी

जागरण संवाददाता, दुबौलिया, हर्रैया, बस्ती : आयुष्मान भारत योजना पर जिम्मेदार अफसर ही पलीता लगा रहे हैं। दुबौलिया थाना क्षेत्र के पूरेओरीराय गांव की अर्चना तिवारी बीमार पति अजय तिवारी को लेकर मेडिकल कालेज लखनऊ में भर्ती है। पैसों की तंगी से जूझ रही इस महिला को जेवर गिरवी रखकर इलाज कराना पड़ रहा है। आयुष्मान भारत कार्ड होने के बावजूद कोई लाभ नहीं मिल रहा। स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। पिछले दिनों अचानक तबीयत बिगड़ी तो पत्नी अर्चना उनको लेकर लखनऊ मेडिकल कालेज गईं। वहां उनको भर्ती कर लिया गया। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस परिवार को मदद की जरूरत है।

अर्चना ने बताया कि सास-ससुर से करीब पांच साल पूर्व अनबन के चलते वह परिवार के साथ अलग रहने लगीं। पति अजय लुधियाना में मजदूरी करने लगे। इसी दौरान उनकी तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ती गई। जांच कराने पर पता चला लीवर में संक्रमण है। करीब दो वर्षों से घर पर हैं, जिससे घर की माली हालत और खराब हो गई। इनकी सेहत में सुधार न होने से चिताएं बढ़ती गई। हालात यह हो गए कि तीनों बच्चों आठ वर्षीय आयुष, छह वर्षीय बेटी अमृता व चार वर्षीय अक्षत को गांव के ही एक व्यक्ति के घर छोड़कर जाना पड़ा। पति अजय के शरीर में खून नहीं बन रहा। अब सिर्फ चार यूनिट खून शरीर में है। लगातार लीवर में पानी बढ़ता जा रहा है। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद वह इसका लाभ नहीं उठा पा रही है। तमाम लोगों से मदद मांगी, मगर कोई आगे नहीं आया। सरकार के टोल फ्री नंबर पर तीन बार फोन भी किया वहां से भी कोई मदद नहीं मिल पाई है।

chat bot
आपका साथी