ट्रक की ठोकर से पत्नी की मौत, पति घायल
राम जानकी मार्ग पर दुबौलिया के कसैला बाबू के पास हुआ हादसा
जागरण संवाददाता, दुबौलिया, बस्ती:रामजानकी मार्ग पर कसैला बाबू गांव के पास वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे दम्पती की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार 32 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई। पति भी गम्भीर रूप से घायल है।
हर्रैया थाना क्षेत्र के गौहनिया गांव निवासी इन्द्रसेन 38 वर्ष अपनी पत्नी बम्बा देवी के साथ मोटर साइकिल से दुबौलिया थाना क्षेत्र के बरसांव गद्दोपुर गांव मे वैवाहिक कार्यक्रम मे सम्मिलित होने जा रहे थे।
रविवार देर शाम राम जानकी मार्ग पर कसैला बाबू गांव के पास ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे बम्बा देवी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इन्द्रसेन गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया जबकि गम्भीर रूप से घायल इन्द्रसेन को सीएचसी दुबौलिया भेजा। जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दुबौलिया के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान
बस्ती : रेलवे स्टेशन बस्ती के पश्चिमी छोर के क्रासिग पर एक युवक ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ-जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रविवार को सुबह 10.30 अप ट्रैक पर पास हो रही मालगाड़ी पांडेय बाजार रेलवे क्रासिग के पास पहुंची ही थी, तभी एक युवक उसके आगे कूद गया। युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और कट गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। मृतक की आयु 35 साल है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।