कृषि यंत्र तो खरीद लिए कब मिलेगी सब्सिडी

सरकार से निर्धारित सेंटरों से बीज खरीदने पर ही मिलेगा अनुदान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:37 PM (IST)
कृषि यंत्र तो खरीद लिए कब मिलेगी सब्सिडी
कृषि यंत्र तो खरीद लिए कब मिलेगी सब्सिडी

बस्ती: कृषि यंत्रों पर सब्सिडी कब और कैसे मिलेगी, उर्वरक खरीदने पर अधिक मूल्य लिया जा रहा है। मटर के बीज के दाम काफी अधिक हैं जैसे प्रश्नों की बौछार हो गई। इन जैसे और ढेर सारे सवालों का जवाब जिला कृषि अधिकारी (डीएओ) संजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम में दिया। बड़ी संख्या में किसानों के आए सवालों का जिला कृषि अधिकारी ने न सिर्फ उत्तर दिया बल्कि अपनी डायरी में उन्हें नोट भी किया तथा कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। बभनान के चंद्र किशोर ¨सह ने सवाल किया कि एग्रो से बीज खरीदे हैं छूट मिलेगी या नहीं। डीएओ ने कहा कि बभनान में एग्रो का कोई सेंटर नहीं है। यदि आपने सरकार द्वारा निर्धारित सेंटर से बीज लिया है तो छूट अवश्य मिलेगी। जिला अस्पताल के निकट रहने वाले अजीत ¨सह यादव ने पूछा कि जैविक खेती के लिए क्या करें, डीएओ ने बताया कि जैविक खेती की तकनीक की पूरी जानकारी हासिल करें। तीन साल तक लगातार जैविक खेती करने के बाद बीज प्रमाणीकरण संस्था से प्रमाण पत्र लेना होता है उसके बाद खेती करने पर जैविक फसल की श्रेणी में उत्पाद आते हैं। खेत में पराली जलाने के सवाल पर कहा कि इसके लिए खुद से जागरूक होने के साथ ही औरों को भी जागरूक करने की जरूरत है। बनकटी के जयपुर गांव से ओंकार नाथ, इस्माइलपुर से रामनवल चौधरी ने सवाल किया कि रोटावेटर के लिए प्रार्थना पत्र दिए थे क्या हुआ ? डीएओ ने बताया कि विशेष अभियान के तहत किसान को क्रय कर पोर्टल पर रसीद अपलोड करानी होती है। यदि आपका बिल अपलोड हुआ होगा तो अनुदान मिलेगा। जिनकी रसीद अपलोड नहीं है उसके लिए शासन के निर्देश का इंतजार करना होगा। महुआपार हर्रैया से शशांक शेखर ¨सह ने कहा कि उनके बाबा ने ऋण लिया था ऋण मोचन योजना में क्या हुआ? डीएओ ने कहा कि कार्यालय में आ जाएं कंप्यूटर देख कर ही कुछ कहा जा सकता है। बभनियावां बहादुरपुर से अशोक कुमार ने पूछा कि धान खरीद शुरू नहीं हुई है क्या करें? डीएओ ने बताया कि धान खरीद की जिम्मेदारी पीसीएफ की है, सही जानकारी वहीं से मिल पाएगी। अइलिया कुदरहा से ¨वदेश्वरी प्रसाद मिश्र ने कहा कि मृदा परीक्षण हुआ नहीं और कार्ड मिल गया है? डीएओ ने कहा कि ढाई हेक्टेयर के प्रत्येक गाटा से मिट्टी का नमूना लिया जाता है। परीक्षण के बाद उस गाटा के सभी किसानों को मृदा की स्थिति से अवगत कराया जाता है। इस मामले की जांच की जाएगी यदि बिना परीक्षण रिपोर्ट आई है तो कार्रवाई होगी। चढ़ौवा कुदरहा के तौफीक अहमद ने रबी सीजन के बीज के रेट पर सवाल उठाए तो डीएओ ने बताया कि बीज के अनुसार रेट लिस्ट लगी है। यदि उससे अधिक रेट लिया जा रहा है तो मौके से ही सूचित करें कार्रवाई होगी। खजुआ कप्तानगंज के रामलौट ने कहा कि सहकारी समिति से खाद का रेट अधिक लिया जा रहा है। डीएओ ने बताया कि यदि बोरे पर ¨प्रट रेट से अधिक लिया जा रहा है तो गलत है इस पर कार्रवाई होगी। टिनिच से चंद्रेश प्रताप ¨सह ने किसानों के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी, डीएओ ने योजनाओं की तफ्सील से जानकारी दी। गौर के प्रमोद कुमार ¨सह ने कहा कि उन्होंने तीन साल पहले अपना पंजीकरण कराया था बाद में फिर पंजीकरण कराना पड़ा अब दो आइडी हो गई है क्या करें? डीएओ ने एक आइडी तत्काल बंद कराने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी