कटान से क्षतिग्रस्त हुआ तटबंध का बेस और ठोकर

साढे चार करोड़ से हुए बचाव कार्य पर फिर गया पानी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 10:16 PM (IST)
कटान से क्षतिग्रस्त हुआ तटबंध का बेस और ठोकर
कटान से क्षतिग्रस्त हुआ तटबंध का बेस और ठोकर

बस्ती : जिले के अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया-चांदपुर पर शुक्रवार की देर शाम भीषण कटान हुई। तटबंध के बेस और ठोकर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मार्च-अप्रैल में इसी जगह पर 200 मीटर की दूरी में तटबंध की मरम्मत पर साढे चार करोड़ रुपये खर्च हुए थे। लेकिन यह कार्य कारगर नहीं साबित हुआ। इस समय नदी का जलस्तर घटने की ओर है। पानी का दबाव भी कम हो गया है। ऐसे में तटबंध में कटान शुरू हो गया है। करीब 90 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मरम्मत कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी अब उजागर होने लगी है। ग्राम प्रधान शोभा राम राजभर ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ कि तटबंध का मरम्मत कार्य एक बार भी नहीं झेल पाया। चांदपुर गांव के कालीदास ने बताया कार्य में लापरवाही के चलते ही कटान हो रही है। अधिशाषी अभियंता बलबीर सिंह ने बताया कि विभाग के लोगों को मौके पर जाने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी