हरदी तालाब में भरवाया जा रहा पानी

पूरे गर्मी भर यह कार्य चलेगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 11:24 PM (IST)
हरदी तालाब में भरवाया जा रहा पानी
हरदी तालाब में भरवाया जा रहा पानी

बस्ती: सूर्य की तपिश ने हर किसी को बेहाल कर दिया है। धूप के साथ गर्म हवा ने इंसानों के साथ बेजुबानों को परेशान कर रखा है। गौर विकास खंड के हरदी में ग्रामीणों की पहल पर एक तालाब को नया जीवन देने का कार्य शुरू किया गया है। सूखे तालाब में पानी भरवाने का काम चल रहा है। इससे पशु-पक्षियों को सुविधा हो जाएगी। स्थानीय बिजली उपकेंद्र के बगल पुराना तालाब है। यहां क्षेत्र के पशु हर दिन चारे के लिए आते हैं। तालाब सूखने के कारण कई दिनों से पशुओं के सामने पानी की समस्या खड़ी हो गई थी। चरवाहों के पास भी कोई विकल्प नहीं था। हथिनास निवासी राम सूरत, सुग्रीव, लल्लू ने आपसी सहयोग से तालाब में पानी भरवाना शुरू कर दिया है। इन लोगों ने बिजली से चलने वाले पानी के मोटर, पानी पहुंचाने के लिए पाइप आदि की व्यवस्था की। राम सूरत ने बताया कि जल्दी ही तालाब भर जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी