गाजे-बाजे के साथ विसर्जित की गई भगवान गणेश की प्रतिमाएं

भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार की देर रात तक चला। सजी धजी गणेश जी के विविध रूपों की प्रतिमाओं के साथ श्रद्धालुओं ने जुलूस निकाला। भक्ति गीतों की बौछार पर भक्त नाचते, गाते,थिरकते हुए चल रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:31 PM (IST)
गाजे-बाजे के साथ विसर्जित की गई भगवान गणेश की प्रतिमाएं
गाजे-बाजे के साथ विसर्जित की गई भगवान गणेश की प्रतिमाएं

बस्ती : भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार की देर रात तक चला। सजी धजी गणेश जी के विविध रूपों की प्रतिमाओं के साथ श्रद्धालुओं ने जुलूस निकाला। भक्ति गीतों की बौछार पर भक्त नाचते, गाते,थिरकते हुए चल रहे थे। इस दौरान रास्ते में अबीर-गुलाल भी उड़ाए गए। रास्ते भर गांजा-बाजा के साथ लोग झूमते नजर आए। माहौल चौतरफा भक्तिमय बना रहा। कुआनो नदी के अमहट घाट पर मूर्तियों का श्रद्धा भाव से विसर्जन किया गया।

एक दिन पूर्व यानी शनिवार को श्री गणेश पंडाल में हवन यज्ञ कर विसर्जन की तैयारी कर ली गई थी। गणेश जी का सजा धजा दरबार साज-सज्जा के साथ वाहनों पर रखा गया। देर शाम मूर्तियां भक्तों की टोलियों के साथ विसर्जन स्थल की ओर रवाना हुई। मालवीय मार्ग, गांधीनगर, कटरा, कंपनी बाग और पुरानी बस्ती क्षेत्र की प्रतिमाएं जुलूस की शक्ल में एक साथ चल रही थी। जयकारों की गूंज हो रही थी। सड़क के दोनों पटरियों पर श्रद्धालु उमड़े रहे। घरों के छत पर महिलाएं, बच्चे और पुरुष खड़े होकर भगवान का दर्शन करते रहे। देर रात अमहट घाट पर कोतवाली क्षेत्र की 26 प्रतिमाएं और पुरानी बस्ती क्षेत्र की 20 प्रतिमाएं विसर्जित की गई।

----------------------

भगवान गणेश का हुआ अभिषेक

विसर्जन से पूर्व संकल्प कमेटी द्वारा रेलवे स्टेशन पर भगवान श्री गणेश का अभिषेक किया गया। ¨सगार पूजा की गई। छप्पन भोग का आयोजन हुआ। इस दौरान ध्वस्त मकान से एक व्यक्ति की जान बचाने वाले थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवी संजय जायसवाल ने कार्यक्रम का संयोजन किया। अक्षर प्रतियोगिता में पारूल कसौधन, खुशबू जायसवाल, ज्योति निषाद, म्यूजिकल चेयर में चित्तू कसौधन, वर्षा कसौधन, अर्पिता कसौधन, बोरा दौड़ में आदित्य, राजसोनकर, अमन गुप्ता, पैदल दौड़ में अमन गुप्ता, बैजनाथ जायसवाल, आदित्य सोनकर, आकर्षक झांकी में कलाकार अखिलेश अनाड़ी को सम्मानित किया गया। नंद किशोर साहू, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी, गोपाल मद्धेशिया, परशुराम चौधरी मौजूद रहे। सूरज जायसवाल, मोनू कसौधन, मुकेश, जय प्रकाश बरनवाल मौजूद रहे।

---------------------------

जासं, बस्ती : स्थानीय कस्बे के विभिन्न वार्डो में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का गाजे बाजे के साथ विसर्जन हुआ। सभी मूर्तियों को गोंडा जिले के घारीघाट ले जाकर प्रवाहित किया गया। जुलूस में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। श्रद्धालु यहां जमकर अबीर गुलाल उड़ा रहे थे। गणपति बप्पा मोरिया की गूंज रास्ते भर होती रही। गन्ना समिति परिसर, बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर परिसर, विजय नगर चौराहे सहित कस्बे में कई जगह गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी। दस दिनों तक पूजन अर्चन के बाद रविवार को सभी पंडालों मे भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाद भक्तों की भीड़ प्रतिमाओं के साथ शोभायात्रा निकाली। राधेश्याम जायसवाल, कुलदीप गुप्त, राजेंद्र, मनीष कौशल, दीपक कसौधन, मनीष कसौधान, संदीप गुप्त, गौरी गुप्ता, शुभम जायसवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी