पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

विकासखंड के ब्लाक मुख्यालय पर सम्मान आयोजित कर नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला ने कहा कि गांव की सरकार बनाने वाले आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:15 PM (IST)
पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा
पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

बस्ती: कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुर के मुहराये गांव में बुधवार को विधायक रवि सोनकर, ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे व जिपं सदस्य ब्रह्मदेव यादव ने पंचायत भवन का भूमि पूजन किया। आचार्य सुखराम चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया। विधायक ने कहा कि पंचायत भवन बन जाने से न केवल गांव के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी बल्कि विकास का खाका भी खींचा जा सकेगा। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि 15.27 लाख की लागत से पंचायत भवन का निर्माण होगा। पंचायत भवन बन जाने से लोगों को जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। संचालन आनंद सिंह ने किया। दिव्यांग रीता से विधायक ने ट्राई साइकिल मिलने के बारे में पूछा। ट्राई साइकिल न होने पर ट्राइ साइकिल दिलाने का आश्वासन दिया। प्रधान घनश्याम, विदेसरी, सच्चिदानंद यादव,अजय दूबे, भोलू पाल, बेद मिश्रा, अनिल तिवारी, बब्लू सिहं, कालिका प्रसाद, श्रूति अग्रहरि, हनुमान चौधरी, रिकू पाल, जय प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

आमजन को उपलब्ध कराई जाएंगी मूलभूत सुविधाएं

विकासखंड के ब्लाक मुख्यालय पर सम्मान आयोजित कर नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला ने कहा कि गांव की सरकार बनाने वाले आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास परियोजनाएं जमीन पर दिखाई पड़ेगी। योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से जनता के पास पहुंचे इसके लिए सरकार कृत संकल्प है। विधायक ने ग्राम प्रधानों से विशेष आग्रह किया कि पंचायतों को मिलने वाले सरकारी धन का बंदरबांट ना होने पाए।

भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंचे यही सरकार का संकल्प है। पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी। पूर्व प्रमुख रामशंकर यादव, प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद,शिव प्रसाद तिवारी, मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल ने भी संबोधित किया। संचालन पीपी पांडेय ने किया। सर्वदेव दुबे,रामसिगार ओझा,सुनील पांडेय, विनीत तिवारी,चंद्र किशोर,रामजीत यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी