सरयू का जलस्तर बढ़ने से दस गांव पानी से घिरे

नदी तटबंध के बीच बसे गांवों में रहने वालों का जीवन नारकीय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:29 PM (IST)
सरयू का जलस्तर बढ़ने से दस गांव पानी से घिरे
सरयू का जलस्तर बढ़ने से दस गांव पानी से घिरे

जासं दुबौलिया बस्ती:एक बार फिर सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से तटबंध और नदी के बीच गांवों में पानी भरने लगा। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार नदी खतरे के निशान 92.73 मीटर से करीब 47 सेंटीमीटर ऊपर यानी 93.20 मीटर पर प्रवाहित हो रही है। पिछले तीन-चार दिनों से नदी के उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। फिलहाल मंगलवार से नदी बढ़ रही है। बुधवार को सुबह होते ही पूरेमोतीराम,पहिया, टेड़वा,सुविखाबाबू,अशोकपुर के कुछ पूरवे, बिसुन्दासपुर की हरिजन बस्ती, खजांचीपुर और दिलासपुरा का भरपुरा जलमग्न हो उठा। जलस्तर बढ़ने से कटरिया चांदपुर,चांदपुर गौरा,गौरा सैफाबाद तटबंध पर दबाव बढ़ गया है। मदद की राह देख रहे बाढ़ पीड़ित

बाढ़ प्रभावित बिसुन्दासपुर के हरिजन बस्ती में बाढ़ राहत सामग्री ना मिलने से ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। गांव के निर्मला, शोभावती, आलूमती, तुरुपता देवी, रामअवध, रामकरन ने बताया बाढ़ राहत सामग्री के नाम पर अभी तक कुछ नहीं मिला है। बताया कई दिनों से वे लोग बंधे पर आकर बसे हैं,जैसे तैसे गुजर-बसर कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी