92 बूथों पर अभियान चलाकर छूटे लोगों को लगाया गया टीका

सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज शिवा कालोनी बस्ती में बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम किया गया। केंद्रीय विजलेंस कमीशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भ्रष्टाचार विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:47 PM (IST)
92 बूथों पर अभियान चलाकर छूटे लोगों को लगाया गया टीका
92 बूथों पर अभियान चलाकर छूटे लोगों को लगाया गया टीका

बस्ती : जिले में कोविडरोधी टीकाकरण जारी है। मंगलवार को जिले के 92 बूथों पर टीकाकरण अभियान चलाकर छूटे लोगों को कोविडरोधी वैक्सीन की डोज दी गई। कुल 22 हजार टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था।

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली समेत 14 सीएचसी-पीएचसी व एएनएम सेंटरों पर अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया। महिला अस्पताल में कोविशील्ड 261 और को-वैक्सीन 60 लोगों को लगाई गई। एएनएम ज्योति गुप्ता, सुनीता त्रिपाठी, पलक श्रीवास्तव, लक्ष्मी पांडेय, दीपा, आदर्श शुक्ल, अभिनव आदि टीकाकरण किए। जिला अस्पताल में 136 लोगों को कोविशील्ड व 60 को को-वैक्सीन लगी। एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव, सरिता सिंह, संयोगिता, सर्वेंद्रमति व अभिषेक चौधरी ने वैक्सीनेशन किया। ओपेक चिकित्सालय कैली में को-वैक्सीन की वायल ही नहीं खुल सकी, चूंकि 20 लोग एकत्र नहीं हो सके। एक वायल में 20 डोज रहता है। नर्स नीरज चौधरी ने वैक्सीनेशन किया। कोविशील्ड 40 लोगों को लगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि बीमार रहने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करके उनका टीकाकरण कराया जा रहा है। मंगलवार को कुल 10 हजार से अधिक लोगों को टीका लगा। जिले में अब तक 15 लाख 58 हजार 449 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसमें प्रथम व द्वितीय डोज वाले लोग शामिल हैं। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा ने बताया कि शहर में चार मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के जरिये भी टीकाकरण किया गया। अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सचिन चौरसिया, डा. राकेश मणि त्रिपाठी आदि ने सहयोग किया।

बैंककर्मियों ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज शिवा कालोनी बस्ती में बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम किया गया। केंद्रीय विजलेंस कमीशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भ्रष्टाचार विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक भीमा, राजेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी बड़ौदा यूपी बैंक आशुतोष श्रीवास्तव, अभिलाख, विजय जायसवाल, एसएन सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश राम त्रिपाठी, विमल सिंह, विष्णु पाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी