अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर,तीन बरातियों की मौत, एक गंभीर

पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिपराकाजी गांव जा रहे थे बराती

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:22 PM (IST)
अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर,तीन बरातियों की मौत, एक गंभीर
अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर,तीन बरातियों की मौत, एक गंभीर

जागरण संवाददाता, हर्रैया, बस्ती : हाईवे पर हर्रैया थानान्तर्गत संसारीपुर चौराहे पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिपराकाजी गांव बरात जा रहे लोगों की कार को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। कार चालक की हालत गंभीर है।

लालगंज थाना क्षेत्र के रुदऊपुर गांव के वंशराज चौधरी के पुत्र दिनेश चौधरी की बरात पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिपराकाजी गांव के वीरेन्द्र चौधरी के घर आई थी। इसमें शामिल होने के लिये वर पक्ष की ओर से लालगंज थानाक्षेत्र के कछुआड़ गांव के 40 वर्षीय संतोष पाल पुत्र सुरेंद्र पाल, सोनहघटा के 40 वर्षीय जनार्दन पुत्र तमेसर, डूड़ी गांव के 45 वर्षीय ओमकार पुत्र रामनौकर व पृथ्वीपुर गांव के 38 वर्षीय बहरैची पुत्र छविलाल कार से निकले। इन्हें पिपराकाजी गांव जाने के लिए संसारीपुर चौराहे से पैकोलिया मार्ग पकड़ना था, पर किन्हीं कारणों से कार बस्ती लेन पर मोड़ कर एक होटल की ओर वह बढ़े, इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने दाहिने तरफ से कार को जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में सफाईकर्मी बहरैची व जनार्दन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ओमकार ने मेडिकल कालेज लखनऊ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। कार चला रहे संतोष पाल का लखनऊ में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंचे हर्रैया के एसओ सर्वेश राय ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए भेजा। घटना के संबंध में शुक्रवार को मृतक ओमकार चौधरी के बड़े भाई रामसजीवन की तहरीर पर ट्रक चालक नाम पता अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जरा सी चूक बन गई बड़े हादसे का कारण

चारों तरफ से ट्रैफिक का दबाव झेलने वाले संसारपुर चौराहे पर जरा सी चूक जान लेवा बन जाती है। यहां दुबौलिया तथा पैकोलिया से आने वाले वाहनों का तांता लगा रहता है। लोगों की मांग के बावजूद यहां अंडरपास नहीं बनाया गया। तीन दशक से यह स्थल दुर्घटना बहुल क्षेत्र घोषित है। यहां कार चालक जैसे ही कार मोड़ कर बस्ती की तरफ जाने वाले उल्टे लेन से एक होते हुए ढाबे की तरफ बढ़ा, सामने से मौत बनकर आ रही ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। अमईपार में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे बहरैची

कुदरहा, बस्ती : मृतक बहरैची कुदरहा ब्लाक के अमईपार गांव में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे। इनके पिता छविलाल रैनिया ग्राम पंचायत के प्रधान हैं। बहरैची तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और परिवार के खेवनहार भी थे। इनकी पत्नी फूलमती घटना के बाद बेसुध हैं। उनकी बेटी महिमा, मुस्कान व बेटे दीपक के सिर से पिता का साया उठ गया। बहरैची बेहद मिलनसार स्वभाव के थे। वहीं जनार्दन खाद की दुकान से परिवार का भरण पोषण करते थे। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गए हैं। तीसरे मृतक ओमकार खेती कर बच्चों का भरण पोषण करते थे। वह अपने पीछे पत्नी व एक बेटी को छोड़ गए हैं।

chat bot
आपका साथी