उचक्कों ने बाइक की डिक्की से उड़ाए 1.20 लाख रुपये

सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:07 AM (IST)
उचक्कों ने बाइक की डिक्की से उड़ाए 1.20 लाख रुपये
उचक्कों ने बाइक की डिक्की से उड़ाए 1.20 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, बभनान, बस्ती : गौर थाना क्षेत्र के बभनान स्थित यूनियन बैंक की शाखा से रकम निकाल कर घर जा रहे किसान के बाइक की डिक्की से उचक्कों ने 1.20 लाख रुपये उड़ा दिया। किसान ने जब डिक्की से रकम गायब देखी तो उसके होश उड़ गए।

गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के कूकनगर निवासी रामबोध अपने पुत्र सियाराम के साथ गौर थाना क्षेत्र के बभनान में स्थित यूनियन बैंक की शाखा पर दोपहर रकम निकालने पंहुचे। खाते से 1.20 लाख रुपये निकाल कर बाइक की डिक्की में रखकर वह पुत्र के साथ घर के लिए चल दिए। बाद में जब वह खोड़ारे थाना क्षेत्र के कूकनगर पहुंचे तो दोनों बाइक खड़ी कर एक दुकान के सामने चाय पीने लगे। वापस जब बाइक के पास पहुंचे तो देखा कि डिक्की खुली हुई है, उसमें रखे रुपये गायब हैं। पीड़ित ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दी। बाद में पुलिस अधीक्षक गोंडा शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर थानाध्यक्ष खोड़ारे व छपिया पुलिस ने नगर पंचायत बभनान में स्थित यूनियन बैंक की शाखा सहित कस्बे में अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगालना शुरू किया। पीड़ित ने बताया कि वह ट्रैक्टर खरीदने के लिए बैंक से रकम निकाले थे। थानाध्यक्ष खोड़ारे महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। दुस्साहस

बभनान स्थित यूनियन बैंक से निकाली थी रकम

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी छपिया व खोड़ारे पुलिस

chat bot
आपका साथी