दो ग्राम प्रधानों पर मुकदमा, तीन का पावर सीज

शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने पर तीन ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने के साथ 42 सचिव को आरोप पत्र दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:03 AM (IST)
दो ग्राम प्रधानों पर मुकदमा, तीन का पावर सीज
दो ग्राम प्रधानों पर मुकदमा, तीन का पावर सीज

बस्ती : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर से अनियमितता ज्यादा उजागर हो रही है। धन निर्गत किए जाने के बाद भी शौचालय पूर्ण न होने पर दो ग्राम प्रधानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 270 प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। तीन प्रधानों का अधिकार भी प्रतिबंधित किया गया है।

डीएम सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने पर तीन ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने के साथ 42 सचिव को आरोप पत्र दिए गए हैं। 12 सचिवों की एक वेतन वृद्धि बाधित की गई है। सुपरविजन कार्य के जिम्मेदार 14 एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि और तीन का एक वेतन वृद्धि बाधित किया गया है। मार्च माह तक हर घर को शौचालय से आच्छादित किया जाना है। 27650 परिवार चिह्नित किए गए हैं। 15 फरवरी से 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर प्रतिदिन 988 शौचालय का निर्माण कर इन परिवारों को आच्छादित किया जाएगा। पूरे जिले में यह सख्ती से लागू की गई है कि कोई भी प्रधान एवं सचिव लाभार्थी के नाम शौचालय धनराशि का चेक निर्गत नहीं करेगा। बैंक से आरटीजीएस के जरिये लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजा जाएगा। जिले भर में 318112 शौचालय निर्मित किए जा चुके हैं। इसमें से 94 फीसद का जियो टैग, 84 फीसद का फोटो सत्यापित किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी