हादसे के बाद जलने से बच गए दो ट्रेलर

मोडऩे के चक्कर में 15 फिट गहरी खाई में गिरे दोनों ट्रेलर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:54 PM (IST)
हादसे के बाद जलने से बच गए दो ट्रेलर
हादसे के बाद जलने से बच गए दो ट्रेलर

बस्ती: हाइवे पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के चैनपुरवा ओवरब्रिज के पूर्वी ढलान के मोड़ पर मुड़ने के चक्कर में दो ट्रेलर 15 फिट गहरी खाई में जा गिरे। दोनों पर संगमरमर पत्थर लदा हुआ है। हादसे में एक ट्रेलर का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे के दौरान दोनों ट्रेलर एक हाई वोल्टेज वाले विद्युत पोल से भी टकराए, मगर दोनों से विद्युत तार टच नहीं हुए अन्यथा बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था। एनएच 28 पर चैनपुरवा ओवर ब्रिज के पूर्वी ढलान पर बने मोड़ से मनौरी चौराहा से बांसी, सिद्धार्थनगर डुमरियागंज इटवा बढ़नी होते हुए नेपाल तक जाने वाले वाहन मुड़ते हैं। हाइवे पर बिना बैक किए हुए बड़ी गाड़ियों को मोड़ना आसान नहीं होता है। ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है। इसी मोड़ पर मंगलवार को एक दूसरे से पहले मोड़ने के चक्कर में दोनों ट्रेलर हादसे का शिकार हो गए। सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे।

chat bot
आपका साथी