सड़क हादसों में दो की मौत,चार घायल

रुधौली वाल्टरगंज और कलवारी थाना क्षेत्र में हुए हादसे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:29 PM (IST)
सड़क हादसों में दो की मौत,चार घायल
सड़क हादसों में दो की मौत,चार घायल

जागरण टीम, बस्ती: अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई,जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रुधौली थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द निवासी यूनुस (45) व राम शंकर (20) बाइक से घर की ओर आ रहे थे। यूनुस अपनी बेटी आइशा (20) व बेटे समीर (18) को स्टेशन छोड़ कर लौट रहे थे। जैसे ही वह नसीबगंज चौराहे के पास पहुंचे, उनकी बाइक को किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। डाक्टर ने यूनुस को मृत घोषित कर दिया। यूनुस का पूरा परिवार मुंबई में रहता है। 20 साल बाद कोरोना के चलते इसके परिवार के लोग गांव आए हैं।

वहीं बस्ती-बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के केऊवां जप्ती चौराहा के पास स्थित ईंट भट्ठे के सामने रविवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के सियरापार निवासी पाटन उर्फ विनोद कुमार (30) की बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी ससुराल रुधौली थाना क्षेत्र के दमया से बाइक से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में हादसा हो गया।

तीसरी घटना कलवारी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर बगही दुर्गा मंदिर के निकट हुई। सोमवार को दोपहर बाद दुबौलिया थाना क्षेत्र के श्रवनपुर गांव निवासी राजकुमार अपनी मां केशारी देवी व बेटी लकी को बाइक पर बैठाकर संतकबीरनगर जनपद के दूल्हापार में अपनी बहन के घर जा रहा था। बगही गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी