कोरोना से दो की मौत, 30 नए मिले पॉजिटिव

शनिवार को 43 लोगों ने कोरोना से जीती जंग 71 की मौत हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:58 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:58 AM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 30 नए मिले पॉजिटिव
कोरोना से दो की मौत, 30 नए मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। शनिवार को जहां 43 लोग कोरोना को हराया वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से जारी की गई 1261 में 1231 निगेटिव और 30 पॉजिटिव पाए गए। वहीं कोरोना से शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। संक्रमितों की संख्या अब कुल 3433 पहुंच गई है।

सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अवधेश कुमार कोरोना से संक्रमित थे। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज बस्ती में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। परिजनों को कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत शव सुपुर्द कर दिया गया। मृतक शिक्षक सोनहा थाना क्षेत्र के कोरियाडीह गांव निवासी थे। निधन से शिक्षकों ने शोक जताया है। शहर के गांधीनगर में तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कलवारी, मड़वानगर, महुआ बभनी मिश्र, हर्रैया के श्रंगीनारी में दो, कप्तानगंज में तीन, चोरखरी, वाल्टरगंज, बरहपुर में आठ लोग पॉजिटिव मिले हैं। दुबौली दूबे, हर्रैया, गायघाट, रौतापार, बभनगांवा, पिकौरा बक्स, मालीटोला, मंगलबाजार पुरानी बस्ती, परसिया रुधौली, गनेशपुर, मझौआमीर, सल्टौआर, परसा सूरत, बेलहरा, बहादुरपुर, डडवा, ओरीजोत में एक-एक लोगों में संक्रमण पाया गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 347 हो गई है। अब तक 3015 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि जो संक्रमित मिले हैं, उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी