बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी दो सहेलियों की मौत

रुधौली बस्ती रुधौली थाना क्षेत्र के अठदेउरा गांव में मंगलवार तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:01 PM (IST)
बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी दो सहेलियों की मौत
बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी दो सहेलियों की मौत

रुधौली, बस्ती: रुधौली थाना क्षेत्र के अठदेउरा गांव में मंगलवार तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से दो सहेलियों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, राजस्व निरीक्षक देवेंद्र यादव ने जांच पड़ताल कर घटना के संबंध में स्वजन से बातचीत की।

थानाक्षेत्र के अठदेउरा गांव में दिन में तीन बजे दो सगी बहनों 17 वर्षीय संजनी, 18 वर्षीय सविता पुत्री रामकुमार के साथ ही गांव की 18 वर्षीय शशि पुत्री ओमप्रकाश पशुओं के लिए चारा काटने खेत में गईं थी। चारा काटने के दौरान बारिश होने लगी। संजनी व उसकी सहेली शशि दोनों खेत के बगल आम के बाग में एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। इसी बीच बिजली चमकी और दोनों के ऊपर बिजली गिर गई। कुछ ही दूरी पर खडी संजनी की बहन सविता घटना को देखकर जोर जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर अगल बगल के ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक संजनी और शशि दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों का शरीर बुरी तरह से झुलस गया था। संजनी हाई स्कूल की छात्रा थी जो दो भाई चार बहनों में सबसे छोटी थी, वहीं शशि इंटर की छात्रा थी जो एक भाई चार बहनों में चौथे नंबर की थी। ........ एक साथ आई दोनों सहेलियों की मौत संजनी व शशि सुबह से लेकर शाम तक साथ में ही रहतीं थी। एक ही स्कूल में दोनों पढती भी थीं। मौत के बाद गांव की महिलाओं का कहना है कि जैसे बचपन से साथ में खेलते हुए बड़ी हुई थी वैसे भगवान ने दोनों को एक साथ अपने पास बुला भी लिया। मौत के बाद दोनों को एक ही चारपाई पर लिटाया भी गया। दोनों सहेलियों की मौत से पूरा गांव गमगीन है। दोनों के परिवार वालों को रो रो कर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी