चुनाव प्रचार के दौरान भिड़े दो प्रत्याशी व समर्थक

प्रचार में शामिल एक कार भी मारपीट के दौरान क्षतिग्रस्त कर दी गई। मारपीट में प्रधान प्रत्याशी संतोष सिंह के भाई भोलेंद्र सिंह पिता विजयभान सिंह तथा दूसरे पक्ष के प्रत्याशी कवींद्र सिंह के भाई व प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 11:32 PM (IST)
चुनाव प्रचार के दौरान भिड़े दो प्रत्याशी व समर्थक
चुनाव प्रचार के दौरान भिड़े दो प्रत्याशी व समर्थक

बस्ती: छावनी थाना क्षेत्र के चंद्रपलिया ग्राम पंचायत के पड़रिया गांव में सोमवार की रात जनसंपर्क करने पहुंचे प्रधान प्रत्याशी कवींद्र सिंह के समर्थको से दूसरे प्रधान प्रत्याशी संतोष सिंह के समर्थकों के बीच वाद विवाद हो गया। थोड़ी ही देर में दोनो पक्षों में लाठियां चटकनें लगीं।

प्रचार में शामिल एक कार भी मारपीट के दौरान क्षतिग्रस्त कर दी गई। मारपीट में प्रधान प्रत्याशी संतोष सिंह के भाई भोलेंद्र सिंह, पिता विजयभान सिंह तथा दूसरे पक्ष के प्रत्याशी कवींद्र सिंह के भाई व प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह घायल हो गए। मौके पर पहुंची छावनी पुलिस को देख मारपीट कर रहे दोनो पक्षों के समर्थक भाग निकले। चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह ने मारपीट में घायल लोगों को सीएचसी विक्रमजोत भेजा और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया। दोनो पक्षों के दो दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मंगलवार की सुबह पड़रिया गांव निवासी संतोष सिंह पुत्र विजय भान सिंह की तहरीर पर कंवलपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह , राम सिंह , कवींद्र सिंह , अंशुल , विपिन , राजू , शिव सिंह सहित पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं दूसरे पक्ष के अवधेश सिंह ढाबा के मालिक प्रमोद कुमार सिंह पुत्र बजरंगबली सिंह निवासी कंवलपुर की तहरीर पर बस्ती डेयरी संघ के पूर्व चेयरमैन विजय भान सिंह , संतोष सिंह , भोले सिंह , सुधीर सिंह , पूर्व विधायक के पुत्र देवेंद्र सिंह , तेज बहादुर सिंह व शिवम सिंह सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पड़रिया गांव में प्रचार के दौरान हुई मारपीट में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। संदिग्ध लोगों को भी शांति भंग की आशंका में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

chat bot
आपका साथी