आज एक दूजे के होंगे 70 जोड़े

वर-वधू को दिया जाने वाला सामान कर्मचारी कल्याण निगम की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:10 AM (IST)
आज एक दूजे के होंगे 70 जोड़े
आज एक दूजे के होंगे 70 जोड़े

बस्ती: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 14 नवंबर गुरुवार को 70 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम विवाह मंडप में संपन्न होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि वे अपने ब्लाक से समय से जोड़ों को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

विकास भवन में आयोजित तैयारी बैठक में डीएम ने कहा कि एसडीएम सदर इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे। सभी बीडीओ सहायक नोडल अधिकारी होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना में 35 हजार रुपये वधू के खाते में भेजा जाएगा। 10 हजार रुपये का जीवनोपयोगी सामान, वस्त्र, गहना आदि दिया जाएगा। वहीं छह हजार रुपये प्रति जोड़ा विवाह कार्यक्रम, सजावट एवं भोजन की व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा।

इस मौके पर डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, सभी बीडीओ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी