18 से 44 आयु वर्ग वालों को आज से लगेगा टीका,स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शुभारंभ

जिला अस्पताल समेत बनाए गए हैं 17 कोविड टीकाकरण केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:32 PM (IST)
18 से 44 आयु वर्ग वालों को आज से लगेगा टीका,स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शुभारंभ
18 से 44 आयु वर्ग वालों को आज से लगेगा टीका,स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शुभारंभ

जागरण संवाददाता, बस्ती : कोरोना टीकाकरण के क्रम में सोमवार से 18 से 44 आयु वर्ग वालों को भी कोरोना वायरस का टीका लगेगा। टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले दिन 4700 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण के लिए जिला अस्पताल समेत 17 केंद्र बनाए गए हैं।

सोमवार से सूबे के बस्ती समेत पांच और जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग वालों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। बस्ती जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह वैक्सीनेशन का शुभारंभ 10 बजे जिला अस्पताल से करेंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए 18 हजार डोज प्राप्त हुई है। जिले के 14 सीएचसी-पीएचसी पर 250-250 टीका लगाए जाने का लक्ष्य है जबकि जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व ओपेक चिकित्सालय कैली में 400-400 टीका लगाए जाने का लक्ष्य है। टीकाकरण केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रहेगा। जो युवा पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके हैं, उन्हीं को टीका लगाया जाएगा। जिले में करीब नौ से 10 लाख ऐसे हैं जो 18 से 44 आयु वर्ग वालों की श्रेणी में आते हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग पोर्टल पर पंजीकरण कराए हैं। सोमवार को पोर्टल खुलने के बाद तय होगा कि कितने लोग अब तक पंजीकरण करा चुके हैं।

-

नियमित टीकाकरण का चलता रहेगा क्रम :

सीएमओ डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक चल रहे कोरोना टीकाकरण का क्रम चलता रहेगा। सोमवार को भी हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, 45 व उसके ऊपर 60 साल वाले व कोर्माबिड वालों का टीकाकरण कार्य चलेगा। इन केंद्रों पर उनका टीकाकरण होगा। कोविशील्ड व को-वैक्सीन का टीका उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी