टकटकवा के पास हो रही कटान, बढ़ी चिता

बचाव कार्य भी बंद कर दिया गया है। इधर नदी सरयू लगातार कटान कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:09 AM (IST)
टकटकवा के पास हो रही कटान, बढ़ी चिता
टकटकवा के पास हो रही कटान, बढ़ी चिता

जासं, दुबौलिया, बस्ती : सरयू का जलस्तर तेजी से घटने के बाद भी कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बनाए गए रिग बांध पर दबाव बढ़ा हुआ है। बचाव कार्य को नदी अपने आगोश में ले रही है।

गुरुवार को तिवारीपुर के सामने रिग बांध के निकट कटान होने से एक बार फिर ग्रामीणों की चिता बढ़ गई। चैतू, शीला, रामदुलारे आदि ने बताया विभाग सिर्फ निगरानी कर रहा है। बचाव कार्य भी बंद कर दिया गया है। इधर नदी सरयू लगातार कटान कर रही है। भिउरा, तिवारीपुर, दलपतपुर के साथ कटरिया-चांदपुर तटबंध पर बंजरिया सूवी, बिसुनदासपुर अनुसूचित बस्ती के निकट कटान हो रही है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार सरयू का जलस्तर खतरा बिदु से काफी नीचे हो चुका है। सहायक अभियंता हरिश्चंद्र ने बताया निगरानी की जा रही है। रिग बांध को बचाया जाएगा, तेज बारिश के चलते बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।

chat bot
आपका साथी