घर के पिछले दीवार में सेंध लगाकर नकदी और जेवरात चोरी

वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गनेशपुर चौकी अंतर्गत परसा जागीर (भउवापुर) में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग का शव टीनशेड में लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और घटना के संबंध में उसकी बहू और गांव के लोगों से पूछताछ की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:41 PM (IST)
घर के पिछले दीवार में सेंध लगाकर नकदी और जेवरात चोरी
घर के पिछले दीवार में सेंध लगाकर नकदी और जेवरात चोरी

बस्ती: परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मड़रिया बाजार से सटे रोहदा गांव में गुरुवार की रात एक मकान के पीछे की दीवार में सेंध काटकर चोरों ने नकदी व जेवरात चुरा लिया।

रोहदा गांव निवासी राजिदर ने अपने घर में ही आटा चक्की लगा रखा है। गुरुवार की रात 12 बजे तक उन्होंने गेहूं की पिसाई की। उसके बाद खाना खाकर परिवार के साथ सो गए। रात में चोरों ने घर के पीछे दीवार में सेंधमारी कर दी। सुबह जब घर के लोग जगे तो देखा कि सेंध कटी है। पिछले कमरे में जब वह पहुंचे तो देखा कि संदूक का ताला टूटा था। कमरे में सारे सामान बिखरे पड़े थे। चेक करने पर पता चला कि संदूक में रखा 20 हजार रुपये और महिलाओं के जेवर गायब थे। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर घटना की सूचना दी। परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेशराज सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, घटना की छानबीन की जा रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव

वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गनेशपुर चौकी अंतर्गत परसा जागीर (भउवापुर) में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग का शव टीनशेड में लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और घटना के संबंध में उसकी बहू और गांव के लोगों से पूछताछ की।

बुजुर्ग पान अली गुरुवार की रात खाना खाकर टीनशेड वाले बरामदे में सोने चले गए। शुक्रवार की सुबह जब उनकी बहू सरीफुन्निशा जगी तो उसने टीन शेड में रस्सी के सहारे ससुर का शव लटका देखा। घटना की जानकारी उसने डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वाल्टरगंज दुर्विजय व गनेशपुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने शव को नीचे उतरवाया। दिवंगत पान अली का बेटा फतेह मोहम्मद मुंबई रहता है। उसकी पत्नी और तीन बच्चे अपने बाबा पान अली के साथ गांव पर रहते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टता मामला आत्महत्या का लग रहा है।

chat bot
आपका साथी