शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

जिले भर में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस आयोजन की रही भरमार महापुरुषों को किया गया नमन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:39 PM (IST)
शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने
शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

जागरण संवाददाता, बस्ती : गणतंत्र दिवस का पर्व मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। सरकारी एवं गैर भवनों पर सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जय हिद के गूंज के बीच तिरंगे को सलामी दी गई। स्कूल, कालेजों में विविध आयोजनों की भरमार रही। राष्ट्र भक्ति की बयार चहुंओर बह रही थी।

पुलिस लाइन परिसर में वृहद आयोजन किया गया था। मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने संविधान के पालन का शपथ दिलाने के साथ कहा कि व्यक्ति के वर्णित मूल अधिकार, कर्तव्य का बोध कराया। उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आइजी अनिल कुमार राय, एसपी हेमराज मीणा, एएसपी रविद्र कुमार सिंह, सीओ गिरीश सिंह, अनिल कुमार सिंह, शक्ति सिंह, इंस्पेक्टर रामपाल यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव, जीआरपी थानाध्यक्ष राम कवल यादव, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, सौदागर राय, राजेश मिश्र, आलोक सिंह, स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव, राजेश मौजूद रहे। आयुक्त सभागार में संगोष्ठी हुई। अपर आयुक्त प्रशासन बृजकिशोर, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक पंचायतीराज अमरजीत सिंह, मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिराज अहमद, सहायक आयुक्त खाद्य डा. शशि पांडेय, संतोष पांडेय, रमेश ने संबोधित किया। कलेक्ट्रेट भवन पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद उन्होंने संविधान का शपथ दिलाया। कहा कि संविधान को व्यावहारिक जीवन में उतारने की जरूरत है। छात्र-छात्राएं इस संकल्प को अपने क्लासरूम में लिखकर चस्पा भी करें। डीएम ने गांधी कला भवन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। एडीएम अभय कुमार मिश्र, सीआरओ नीता यादव, अपर उप जिला मजिस्ट्रेट सुखवीर सिंह, राजेश सिंह, सत्येंद्र पांडेय, मोहित यादव, रफीक, केके उपाध्याय मौजूद रहे। विकास भवन पर मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने तिरंगा फहराया। परियोजना निदेशक आरपी सिंह, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, इंद्रपाल सिंह, सावित्री देवी, डा. पूजा पाल, डा. ओमप्रकाश त्रिवेदी, प्रेमचंद्र प्रजापति मौजूद रहे। विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झाकियां भी निकाली गई। कृषि, आजीविका मिशन, समाज कल्याण, आइसीडीएस, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, गन्ना, मत्स्य, वन प्रभाग एवं जल निगम के विभिन्न प्रोजेक्ट इसमें शामिल रहे। यह शास्त्री चैक से प्रारंभ होकर जीआइसी मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई। सरदार जगवीर सिंह, जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। वहीं बेसिक शिक्षा कार्यालय भवन पर बीएसए जगदीश शुक्ल, माध्यमिक शिक्षा विभाग मंडल कार्यालय पर जेडी मनोज कुमार द्विवेदी, जिला कार्यालय पर डीआइओएस दल सिगार यादव, स्वास्थ्य विभाग भवन पर सीएमओ डा. एके गुप्त, नगर पालिका कार्यालय भवन पर नपाध्यक्ष रूपम मिश्रा, कृषि भवन पर उप निदेशक डा. संजय कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पर डीएओ संजेश कुमार श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया में डा. डीके श्रीवास्तव, डा. आरवी सिंह, डा. प्रेमशंकर ने ध्वजारोहण किया। राजनीतिक दलों ने मनाया राष्ट्रीय पर्व कांग्रेस पार्टी दफ्तर पर 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने झंडारोहण किया। कहा कि इसी दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था। जिसमें प्रत्येक भारतीय को अपनी बात रखने का पूरा हक है। देवेंद्र श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र पांडेय, प्रेमशंकर द्विवेदी, रामभवन शुक्ल, मो. रफीक खां, कौशल किशोर श्रीवास्तव, गिरजेश पाल, विश्वनाथ चौधरी, गायत्री गुप्ता, ज्ञान प्रकाश पांडेय मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय पर सांसद ने किया ध्वजारोहण

भाजपा कार्यालय भवन पर सांसद हरीश द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। कहा कि भाजपा सरकार में देश में आमूलचूल परिवर्तन लाया जा रहा है। वैश्विक स्तर पर देश महत्वपूर्ण हुआ है। भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने एक-एक नागरिक का सहयोग मांगा है। विधायक सदर दयाराम चौधरी एवं जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि मोदी, योगी मिलकर गरीबी को दूर कर रहे हैं। आवास, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन समेत सभी सुविधाएं आम नागरिक के घर पहुंचाई जा रही है। यह पहली बार हुआ है। सुशील सिंह, पवन कसौधन, दयाशंकर मिश्र, अखंड सिंह, वैभव पांडेय, अरविद श्रीवास्तव गोला, अमरनाथ सिंह, केडी चौधरी, रामचरन चौधरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी