दस्तक व संचारी अभियान एक अक्टूबर से

प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया की अभियान की सफलता के लिए आशाओं के कार्यों में सहयोग के लिए एएनएम व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी लगाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:31 PM (IST)
दस्तक व संचारी अभियान एक अक्टूबर से
दस्तक व संचारी अभियान एक अक्टूबर से

जागरण संवाददाता, बहादुरपुर,बस्ती: खंड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को दस्तक व संचारी अभियान को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पवन वर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में पंचायत, विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों ने अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक एसबी श्रीवास्तव ने बताया कि दस्तक व संचारी अभियान की कार्ययोजना जिला मलेरिया अधिकारी के कार्यालय को प्रेषित की जा चुकी है। बताया दस्तक व संचारी अभियान का तीसरा चरण एक अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान में आशा कार्यकर्ता मच्छरों से बचाव , घरों के आस पास सफाई, मच्छरदानी व शौचालयों के उपयोग के फायदे के बारे में बताएंगी। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी वाले रोगियों की पहचान कर निर्धारित प्रपत्र पर सूचना ब्लॉक मुख्यालय को देंगी। विजय श्रीवास्तव, काशी प्रसाद, काशीराम चौधरी, शीतला प्रसाद यादव, रीता श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी