वाहनों की तेज रफ्तार सड़कों पर लील रही जिदगियां

परिवहन विभाग की मानें तो 60 फीसद से अधिक हादसे ओवर स्पीड के कारण होते हैं। नाबालिगों के हाथों में गाड़ी की स्टेयरिग होने से 10 से 15 फीसद हादसे होते हैं। हादसों की वजह गलत तरीके से पैदल सड़क पार कर रहे लोग भी बनने लगे हैं। ओवर लोड वाहन और नशे की हालत में गाड़ी चलाना भी एक वजह है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:08 PM (IST)
वाहनों की तेज रफ्तार सड़कों पर लील रही जिदगियां
वाहनों की तेज रफ्तार सड़कों पर लील रही जिदगियां

बस्ती: जिन सड़कों के निर्माण से देश के विकास को गति मिलती है, लोग आसानी से कम समय में एक से दूसरी जगह पहुंच जाते हैं, माल ढुलाई में आसानी होती है, वहीं सड़कें आज सर्वाधिक मौत की कारण बन रहीं हैं। जमाने की रफ्तार के साथ ही सड़कों पर भी वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है, जिससे हादसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। फर्राटा भरने वाले वाहनों के हिसाब से सड़कें तो बनाई गर्इं, मगर उनमें आने वाली कमियों को दूर न करने से सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है।

परिवहन विभाग की मानें तो 60 फीसद से अधिक हादसे ओवर स्पीड के कारण होते हैं। नाबालिगों के हाथों में गाड़ी की स्टेयरिग होने से 10 से 15 फीसद हादसे होते हैं। हादसों की वजह गलत तरीके से पैदल सड़क पार कर रहे लोग भी बनने लगे हैं। ओवर लोड वाहन और नशे की हालत में गाड़ी चलाना भी एक वजह है।

मुंडेरवा से लेकर विक्रमजोत तक हाईवे पर जगह-जगह सड़कों में गड्ढे हैं। बस्ती शहर से सटे अमहट पुल पर पिछले दिनों सड़क खराब होने व डिवाइडर न होने के कारण एक कार कुआनो नदी में गिर गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, इसके बाद भी अब तक पुल की रेलिग न सड़क ही ठीक कराई गई। फुटहिया ओवरब्रिज पर जगह-जगह डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त है। इस ओर किसी की नजर नहीं जा रही है। हाईवे पर बस्ती जिले की सीमा में 100 से अधिक स्थानों पर डिवाइडर काट दिए गए हैं। इसे ठीक न कराने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। मूड़घाट चौराहे पर लगा एक कैटआइ खराब

हाईवे पर ऐसे चौराहे जहां ओवरब्रिज नहीं बना है और उससे बड़ी संख्या में वाहन और राहगीर सड़क पार करते हैं। उन पर कैटआइ लगाया गया है। इसमें लगी रोशनी जलती बुझती रहती है, इससे पता चल जाता है कि आगे चौराहा है। ऐसे में वाहनों की गति धीमी हो जाती है। मूड़घाट चौराहे पर दो कैटआइ लगा है, जिनमें से एक छह माह से खराब है।. सड़क में खामियों के कारण भी हो रहे हादसे

हाईवे का निर्माण कराते समय कुछ खामियां रह गई, जिनके कारण आज भी हादसे हो रहे हैं। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पालीटेक्निक चौराहे और कोतवाली के मूड़घाट चौराहे पर ओवरब्रिज न होने के कारण बड़ी संख्या में वाहन हाईवे से ही दूसरी ओर जाते हैं। ऐसे में यहां हादसे होते रहते हैं। इन दोनों स्थानों फुट ओवरब्रिज भी नहीं बनाया गया है। ऐसे में जो लोग पैदल हाईवे पार करते हैं वह भी वाहनों की चपेट में आ जाते हैं। 25 स्कूल वाहनों को दी गई नोटिस

आरआइ नरेंद्र यादव ने बताया कि हाल ही स्कूल वाहनों के फिटनेस की जांच तहसील स्तर पर कराई गई थी। इस दौरान 25 स्कूल वाहनों का फिटनेस ठीक नहीं मिला। इन स्कूल वाहनों के स्वामी को नोटिस जारी किया गया है। बताया कि वाहन स्वामी खुद फिटनेस जांच के लिए आवेदन करते हैं। सड़क पर अनफिट वाहन मिलने पर कार्रवाई की जाती है।

एआरटीओ प्रशासन अरुण प्रकाश चौबे ने कहा कि सड़क हादसों की प्रमुख वजह वाहनों की तेज रफ्तार, नशे की हालत गाड़ी चलाना, ओवरलोडिग, सड़क में खामियां आदि है। नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों की समय समय पर जांच कर कार्रवाई की जाती है। ओवरलोड वाहनों का भी चालान किया जाता है।

chat bot
आपका साथी