तेरह गांव मैरुंड,दस हजार आबादी प्रभावित

कहीं कोई खतरे जैसी बात नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:24 PM (IST)
तेरह गांव मैरुंड,दस हजार आबादी प्रभावित
तेरह गांव मैरुंड,दस हजार आबादी प्रभावित

बस्ती: बस्ती जिले में सरयू नदी घटाव की ओर है। बाढ़ से जिले के 13 गांव मैरुंड हो गए हैं जबकि 26 गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। बाढ़ का सर्वाधिक कहर हर्रैया तहसील क्षेत्र के 22 गांवों में है। सदर के भी चार गांव बाढ़ की चपेट में हैं। जिले की 10254 आबादी बाढ़ से प्रभावित है। कहीं कोई जनधन हानि की सूचना नहीं है। अपरजिलाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कटान स्थलों की मरम्मत करा दी गई है। कहीं कोई खतरे जैसी बात नहीं है।

दुबौलिया संवाददाता के अनुसार तटबंध और नदी के बीच बसे गांव की स्थिति बिगड़ने लगी है। सोमवार को पूरेमोतीराम, पहिया,अशोकपुर के पांच पुरवे, टेडवा, सुबिखाबाबू, खजांचीपुर, बिसुन्दासपुर का हरिजन बस्ती, दिलासपुरा का भरपुरवा, माझा क्षेत्र में देवारागंग बरार और एहतमाली आदि गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए। पूरेमोतीराम और बिसुन्दासपुर की हरिजन बस्ती में बाढ़ का पानी घरों में घुसने लगा है। जिससे लोग अपने अपने घर गृहस्थी एवं मवेशियों को लेकर तटबंध पर आ चुके हैं। धान की फसल पूरी तरह डूब गई है। बिसुन्दासपुर गांव निवासी रामअवध, रामचरन, तुलसीराम, राजितराम, रामकरन, जगदंबा प्रसाद ने बताया प्रशासन की तरफ से अभी कोई मदद नहीं मिल पाई है। जलस्तर बढ़ने से कटरिया चांदपुर, चांदपुर गौरा, गौरा सैफाबाद तटबंध पर दबाव बढ़ गया है। तटबंधों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए ठोकरों पर अत्याधिक दबाव बना हुआ है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार को नदी खतरे के निशान से 69 सेंटीमीटर ऊपर स्थिर हो गई थी लेकिन सोमवार को एक बार फिर नदी बढ़ने लगी। नदी का जलस्तर खतरे के निशान 92.73 मीटर से 78 सेंटीमीटर ऊपर 93.51 मीटर पर प्रवाहित हो रही है।

chat bot
आपका साथी