सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रधानों की भूमिका अहम

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत कटे होंठ एवं कटे तालू की समस्या से ग्रसित बच्चों के समुचित इलाज एवं प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर 17 से 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे निश्शुल्क पंजीकरण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 11:27 PM (IST)
सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रधानों की भूमिका अहम
सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रधानों की भूमिका अहम

बस्ती: ब्लाक सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा हमारी योजना हमारा विकास के तहत ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे व विशिष्ट अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव देवा ने पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। प्रमुख ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रधानों की भूमिका अहम होती है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन कराना है, जिससे गांव का विकास हो सके।

विशिष्ठ अतिथि ने कहा कि प्रधान प्रशिक्षण के पश्चात बिना भेद भाव के हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। निदेशालय से आये मास्टर ट्रेनर महावीर सिंह, विशाल पांडेय, संतोष व योगेश शुक्ला ने पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम पंचायतों में बैठक व समितियों का गठन, ग्राम पंचायत विकास योजना, केंद्रीय व राज्य वित्त आयोग की जानकारी, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत पुरस्कारों की जानकारी सहित तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। संचालन एडीओ आइएसबी इंद्रेश यादव ने किया। एडीओ पंचायत आनंद सिंह ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धर्मेद्र चौधरी, रामप्रकाश यादव, अमित शुक्ला, राजू पांडेय, गोलू पाल, सुभाष चौधरी, अवधेश कुमार, जयंतलाल, नीरज, अजीत सिंह सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे।

17 से कटे होंठ के इलाज के लिए होगा पंजीकरण

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत कटे होंठ एवं कटे तालू की समस्या से ग्रसित बच्चों के समुचित इलाज एवं प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर 17 से 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे निश्शुल्क पंजीकरण किया जाएगा।यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अनूप कुमार ने दी।

chat bot
आपका साथी