जांच रिपोर्ट में पुस्तकालय को बता दिया पंचायत भवन

ग्राम प्रधान ने उचाधिकारियों से की एडीओ पंचायत की शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:11 PM (IST)
जांच रिपोर्ट में पुस्तकालय को बता दिया पंचायत भवन
जांच रिपोर्ट में पुस्तकालय को बता दिया पंचायत भवन

जागरण संवाददाता, विक्रमजोत, बस्ती: विकासखंड के विक्रमजोत खास के ग्राम प्रधान विजय कुमार ने जिलाधिकारी, सीडीओ और डीपीआरओ को शिकायती पत्र सौंपा है। आरोप लगाया कि एडीओ पंचायत ने बगैर सत्यता की जांच किए पुस्तकालय को पंचायत भवन दर्शा दिया है।

ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्राम सभा में वर्ष 1959 में तत्कालीन प्रधान राम औतार ने जनसहयोग से पुस्तकालय का निर्माण कराया था। तब पंचायत भवन की कोई योजना नहीं थी। एक व्यक्ति ने आनलाइन शिकायत कर इसे पंचायत भवन बताया। एडीओ पंचायत को जांच मिली उन्होंने सत्यता की परख किए बगैर उसे पंचायत भवन करार दे दिया। इसके चलते प्रस्तावित नवीन पंचायत भवन का निर्माण अधर में लटक गया है। इस बाबत डीपीआरओ विनय सिंह ने कहा कि मामले की जांच फिर से कराई जाएगी। यदि लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी