वीडियो व पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये बताईं मतगणना की बारीकियां

अधिकारियों कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:21 AM (IST)
वीडियो व पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये बताईं मतगणना की बारीकियां
वीडियो व पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये बताईं मतगणना की बारीकियां

बस्ती : अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में मतगणना के लिए मंगलवार को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों, कर्मचारियों को आयोग से जारी वीडियो एवं पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये मतगणना के सभी पहलुओं की जानकारी दी गई। डीएम ने मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया। कहा, प्रशिक्षण के सभी बिदुओं, प्रक्रिया, नियमों का मतगणना के दौरान ध्यान दिया जाए। मतों की गिनती के दौरान पारदर्शिता, विश्वास और दक्षता का उच्चतम स्तर बनाए रखना है। प्रत्येक टेबल पर हर बार ईवीएम या वीवीपीएटी गिनती की निर्धारित प्रक्रिया का पालन होना चाहिए। मतगणना के दौरान कंट्रोल यूनिट के कार्य न करने और पीठासीन अधिकारी के सीआरसी न कर पाने जैसी स्थिति में मौजूद कार्मिक तत्काल यह प्रकरण एआरओ के संज्ञान में लाएं। जिससे एआरओ बीईएल इंजीनियर की मदद से मामले को जल्द सुलझा सकें। सीडीओ अरविद पांडेय, पीडी डीआरडीए आरपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, बीएसए अरुण कुमार के अलावा सभी माइक्रो आब्जर्वर एवं मतगणना कार्मिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी