लूट में शामिल पुलिसकर्मियों की खंगाली जा रही कुंडली

लूट में शामिल पुलिसकर्मियों के काल डिटेल की हो रही जांच निरंतर संपर्क में रहने वाले करीबी लोग भी जांच के दायरे में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 12:20 AM (IST)
लूट में शामिल पुलिसकर्मियों की खंगाली जा रही कुंडली
लूट में शामिल पुलिसकर्मियों की खंगाली जा रही कुंडली

जागरण संवाददाता, बस्ती: गोरखपुर में महाराजगंज के सर्राफ और एक कर्मचारी से 30 लाख रुपये और सोना लूटने के मामले में पकड़े गए पुरानी बस्ती थाने के एसआइ धमेंद्र यादव, सिपाही महेंद्र और संतोष यादव के अलावा आलोक भार्गव की कुंडली खंगाली जा रही है। इन सभी के काल डिटेल की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी यह जानने में जुटे हैं कि इनके संपर्क में और कौन हैं। घटना के पहले और बाद में इनकी किस-किस से बात हुई है, इसकी काल डिटेल खंगाली जा रही है। ऐसे लोग भी पुलिस की रडार पर हैं जो उनके बराबर मिला करते थे। पकड़े गए पुलिसकर्मियों के नजदीकी लोग भी पुलिस के निशाने पर हैं। निलंबन के बाद बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू

एसआइ धमेंद्र यादव, सिपाही महेंद्र यादव, संतोष यादव व आलोक भार्गव के बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। धर्मेंद्र की बर्खास्तगी आइजी अनिल कुमार राय की ओर से जबकि सिपाहियों की एसपी हेमराज मीणा द्वारा की जाएगी। आइजी ने बताया कि सभी आरोपितों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साक्ष्य एकत्र होते ही उनकी बर्खास्तगी भी कर दी जाएगी। आपराधिक घटना में संलिप्त पुलिसकर्मियों द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र कुमार सिंह कर रहे हैं। जबकि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों की जांच सीओ रुधौली शक्ति सिंह को सौंपी गई है। थाने में अब रात में होगी पुलिसकर्मियों की गणना

अब थानों में रोजाना रात आठ बजे पुलिसकर्मियों की गणना होगी, जिससे पता चल सकेगा कि कौन ड्यूटी पर है और कौन नहीं। जो भी गणना के दौरान अनुपस्थित पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी रिपोर्ट करेंगे। वैसे तो यह पुरानी व्यवस्था है,मगर इसे अब तक थानों में अमल में नहीं लाया जा रहा था। सराफा लूट कांड में पुलिसकर्मियों के शामिल होने की घटना के बाद अब इस व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया गया है। थाने में तैनात पुलिसकर्मी के आपराधिक कृत्य के लिए थानेदार की जवाबदेही तय की जाएगी और उनके भी विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी को अपने मातहत सभी पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर निगाह रखनी होगी। लूट के दूसरे मामले में सिपाही आलोक भी गिरफ्तार

आइजी अनिल कुमार राय ने बताया कि पुरानी बस्ती थाने के एक और सिपाही आलोक भार्गव निवासी बमहौरी थाना धौरहा, जिला लखीमपुर खीरी को गोरखपुर की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। वह गोरखपुर में ही एक दूसरी लूट की घटना में शामिल था। आरोप है शाहपुर इलाके में 29 दिसंबर 2020 को नौ किलोग्राम चांदी और 10 ग्राम सोना लूटने की घटना को उसने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था।

chat bot
आपका साथी