सिक्का उछाल कर ग्राम पंचायत सदस्य के भाग्य का हुआ फैसला

सोमवार को दुबौलिया ब्लॉक के कुल 26 वार्डों मे ग्राम पंचायत सदस्यों का की मतगणना संपन्न हुई। ग्राम पंचायत ऊंजी गोविदपारा सिकटिहवा देवारागंगवरारसरैया बक्सीडिगरापुर मुस्तहकम नान्देकुंआ के विभिन्न वार्ड की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हुई। विजयी प्रत्याशियों को आरओ संजय शर्मा ने प्रमाण पत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:20 PM (IST)
सिक्का उछाल कर ग्राम पंचायत सदस्य  के भाग्य का हुआ फैसला
सिक्का उछाल कर ग्राम पंचायत सदस्य के भाग्य का हुआ फैसला

बस्ती: गौर ब्लॉक की आठ ग्राम पंचायतों के 18 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव की मतगणना सोमवार को ब्लॉक परिसर में दो काउंटरों पर हुई। करनपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर दो में दो प्रत्याशियों को 65-65 मत मिलने से यहां सिक्का उछाल कर जीत का फैसला किया गया। इसमें हसीना बानो ने बाजी मार ली। प्रतिद्वंदी शाहना खातुन को निराशा हाथ लगी।

ग्राम पंचायत बभनगावा कला से कुसुम, बंसीलाल, रामनरेश, सरोजिनी, ग्राम पंचायत बुढौवा से सरिता वर्मा, ग्राम पंचायत पतिला से विनीता, तेनुईचेत सिंह से मीना, ग्राम पंचायत गयाजीतपुर से रामतीरथ, पूजा ,प्रदीप कुमार, बैदोलिया अजायब से जगदीश, विचित्रमणि, करनपुर से कलीमुल्लाह ,नूरजहां ,इरशाद अहमद ,हसीना बानो और परसागना से विजय कुमार पांडे, कृष्ण कुमार वर्मा ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। 26 वार्डों में चुने गए ग्राम पंचायत सदस्य

सोमवार को दुबौलिया ब्लॉक के कुल 26 वार्डों मे ग्राम पंचायत सदस्यों का की मतगणना संपन्न हुई। ग्राम पंचायत ऊंजी, गोविदपारा, सिकटिहवा, देवारागंगवरार,सरैया बक्सी,डिगरापुर मुस्तहकम, नान्देकुंआ के विभिन्न वार्ड की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हुई। विजयी प्रत्याशियों को आरओ संजय शर्मा ने प्रमाण पत्र दिया। सुरक्षा के लिए प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मय फोर्स के साथ मतगणना स्थल पर मौजूद रहे। 11 वार्डों के लिए चुने गए ग्राम पंचायत सदस्य

बनकटी विकास खंड के चार ग्राम पंचायतों खड़ौहा, सिकरा खुर्द,परासी व देवमी के कुल 11 वार्डों में पंचायत उपचुनाव शांति पूर्वक हो गया। खड़ौहा के कुल आठ वार्डों से वार्ड एक में नीतू उपाध्याय, वार्ड दो में शैलेश उपाध्याय,वार्ड तीन में मीना देवी, वार्ड चार में रामबरन, वार्ड छह में रवि, वार्ड सात में ओरीलाल, वार्ड नंबर आठ में मुक्तिनाथ, वार्ड नौ में गायत्री को जीत हासिल हुई । वहीं सिकराखुर्द अजय विश्वकर्मा, देवमी से रामसूरत व परासी ग्राम पंचायत रमाकांत विजयी हुए। लाटरी के जरिये हुआ फातिमा का चुनाव

बहादुरपुर विकास क्षेत्र के छह ग्राम पंचायतों में 22 वार्डों के लिए हुए उप चुनाव की मतगणना सोमवार को ब्लाक मुख्यालय बहादुरपुर में हुई। निर्वाचन अधिकारी उदय प्रकाश पासवान ने बताया के ग्राम पंचायत कूढ़ा पट्टी दरियांव के वार्ड नंबर आठ में मतगणना के बाद फातिमा तथा जैनब खातून को 49-49 मत मिले। लाटरी के द्वारा फातिमा का चुनाव हुआ, जबकि इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर तीन से राम बहोर, चार से शिवदास, पांच से सोहरा, छह से रंजीत कुमार, सात से रामशंकर यादव, 13 से अनिल कुमार चुने गए। ग्राम पंचायत हथिया के वार्ड एक से नीतू, तीन आशाराम, चार से रामप्रकाश, पांच से संगीता निर्वाचित हुई। ग्राम पंचायत अठदमा के वार्ड नंबर एक से रुद्रनारायन, दो बुधिराम, तीन से उर्मिला, पांच से नंदिनी, ग्राम पंचायत कोड़र के वार्ड नंबर एक से मोहम्मद इरशाद, तीन से शाहजहां, चार से साबिर अली, ग्राम पंचायत दौलतचक के वार्ड तीन से नाजिमा, 10 से सुजीत तथा ग्राम पंचायत केंवचा के वार्ड 11 से त्रिलोकी विजयी हुए। रुधौली के ग्राम पंचायत सदस्यों का परिणाम घोषित

विकास क्षेत्र रुधौली के नकहा में ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर एक में भानुप्रताप, वार्ड नंबर तीन में अमरनाथ, वार्ड नंबर चार में शीला, वार्ड नंबर पांच में महेंद्र कुमार, वार्ड नंबर सात में मेहरून्निशा, वार्ड नंबर आठ में सैदा खातून, वार्ड नंबर नौ में अमीरुन्निशा, वहीं बारीजोत के वार्ड नंबर तीन में धनीराम, वार्ड नंबर छह में रामसमुझ, वार्ड नंबर सात में भानमती, वार्ड नंबर आठ में रंगीला देवी, वार्ड नंबर 10 में सरिता, वार्ड नंबर 11 माया देवी, वार्ड नंबर 12 भानमती, वार्ड नंबर 13 में समीम, भितेहरा में वार्ड नंबर सात में गुजराती, वार्ड नंबर आठ में अंजली ,वार्ड नंबर नौ में विजय शंकर, वार्ड नंबर 10 में उषा देवी, वार्ड नंबर 11 में इंद्रावती आदि को जीत मिली है।

chat bot
आपका साथी