आवास योजना में अपात्र बन गए पात्र,कमिश्नर ने तलब की जांच

बभनान नगर पंचायत में तीसरी बार जांच में बनाए गए पात्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:04 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:04 AM (IST)
आवास योजना में अपात्र बन गए पात्र,कमिश्नर ने तलब की जांच
आवास योजना में अपात्र बन गए पात्र,कमिश्नर ने तलब की जांच

जागरण संवाददाता, बभनान, बस्ती : नगर पंचायत बभनान में प्रधानमंत्री आवास योजना में दो बार की जांच में अपात्र पाए गए लोगों को तीसरी बार पात्र बनाए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है। सभासदों की शिकायत पर मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर ने पीओ डूडा से तीनों जांच आख्या तलब की है। प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच में दो बार हुए थे अपात्र यहां प्रधानमंत्री आवास योजना मनमानी की भेंट चढ़ गई है। यहां दो बार की जांच में अपात्र पाए गए लोगों को तीसरी बार जांच में पात्र घोषित कर दिया गया है। इसमें से अधिकांश लाभार्थी नगर पंचायत क्षेत्र के बाहर निवास करते हैं। दो बार की जांच में इसकी पुष्टि भी हुई है। सभासदों ने इसकी शिकायत डीएम और कमिश्नर से की थी। नगर पंचायत के सभासद शिवम जायसवाल, राधिका देवी, अभिषेक तिवारी, सूरजमुखी, निशा यादव का कहना है कि जुलाई 2019 में नगर पंचायत में 244 अपात्रों को योजना का लाभार्थी बनाए जाने की शिकायत हुई थी। तत्कालीन अपर उप जिलाधिकारी बस्ती व खंड विकास अधिकारी गौर की टीम ने जांच कर सभी 244 को अपात्र घोषित किया। दोबारा जांच में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने संबंधित लाभार्थियों को अपात्र ठहराया। डूडा को रिपोर्ट भी भेजी गई थी। तीसरी बार की जांच में इसमें से 112 लोगों को फिर से लाभार्थी बना दिया गया। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका भी इस मामले को लेकर सख्त है। कहा कि गलत रिपोर्ट प्रेषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कहा कि तीन बार पात्रों की जांच हुई है। रिपोर्ट का मिलान कराया जा रहा है। उधर कमिश्नर के आख्या तलब करने पर जिम्मेदारों में हलचल बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी