मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने वाला बदमाश धराया

रविवार को दुबौलिया पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ घटना स्थल पर पहुंची और सुबह से ही मनोरमा नदी में डूबे लाल बहादुर तलाश करानी शुरू कर दी। उप जिलाधिकारी हर्रैया सुखवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:32 PM (IST)
मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने वाला बदमाश धराया
मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने वाला बदमाश धराया

बस्ती: कलवारी पुलिस व एंटी वेहिकल थेफ्ट टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान चकमा देकर भाग निकले दो बदमाशों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम पर फायरिग, लूट व अन्य धाराओं में वांछित आरोपित विपिन यादव निवासी चिन्तौरा थाना टांडा जिला आंबेडकरनगर को गोलवा तिराहे के पास से पकड़ लिया गया है। उसके पास से तमंचा व बाइक संग लूटी गई सात जींस पेंट भी बरामद की गई है।

एसपी ने बताया कि इस गैंग ने इसी माह 18 सितंबर को कलवारी टांडा पुल के पास से व 21 सितंबर को आंबेडकरनगर के अलीगंज थाना क्षेत्र से दो बाइक लूटी थी। शनिवार को धरपकड़ के दौरान एक बाइक पर सवार तीन राजकुमार वर्मा निवासी चिन्तौरा थाना टांडा, चंदन व सोनू निवासी छोटी पैकोलिया थाना टांडा जनपद आंबेडकरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके कब्जे से 12 बोर का तमंचा, कारतूस, टांडा के पास से लूटी गई बाइक व जींस पेंट बरामद हुआ था। अलीगंज में लूट गई दूसरी बाइक पर सवार आरोपित लड्डू उर्फ शैलेष यादव व विपिन यादव भाग निकले थे।

थानाध्यक्ष कलवारी अरविद शाही ने बताया कि कलवारी थाने में पांच आरोपितों के खिलाफ पुलिस पर फायर करने व बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मुठभेड़ के बाद से फरार दोनों बदमाशों की तलाश में टीमें लगी थीं। मुखबिर की सटीक सूचना पर वांछित विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया। फरार लड्डू उर्फ शैलेष यादव की तलाश की जा रही है।

दूसरे दिन भी नदी में डूबे लाल बहादुर की नहीं हो सकी तलाश दुबौलिया थाना क्षेत्र के पांडव नगर स्थित मनोरमा नदी पर बने तटबंध पर शनिवार को लघुशंका के लिए खड़े युवक का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। तेज बहाव के चलते नदी में वह डूब गया। घटना के दिन उसकी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। रविवार को दूसरे दिन भी नदी में डूबे युवक की तलाश की गई लेकिन पुलिस असफल रही।

रविवार को दुबौलिया पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ घटना स्थल पर पहुंची और सुबह से ही मनोरमा नदी में डूबे लाल बहादुर तलाश करानी शुरू कर दी। उप जिलाधिकारी हर्रैया सुखवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जानकारी के अनुसार शनिवार शाम छह बजे मरवटिया गांव निवासी लाल बहादुर (40) साइकिल से पंडूल घाट पर सब्जी लेने गया था। साइकिल खड़ी कर मनोरमा नदी के किनारे बांध पर लघुशंका के लिए खड़ा था। पैर फिसलने से नदी में गिर गया।

chat bot
आपका साथी