पांच स्थानों पर टेंपो स्टैंड, जीआइसी के पास बनेगा पार्किंग स्थल

डिवाइडर जेब्रा क्रासिग पर कराई गई पेंटिंग यातायात पुलिस के लिए बड़ेवन चौराहे पर बना प्रशिक्षण केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:32 PM (IST)
पांच स्थानों पर टेंपो स्टैंड, जीआइसी के पास बनेगा पार्किंग स्थल
पांच स्थानों पर टेंपो स्टैंड, जीआइसी के पास बनेगा पार्किंग स्थल

जागरण संवाददाता, बस्ती : पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से संबंधित विभागों का सहयोग लेकर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने की कोशिश की जा रही है। बस्ती शहर से लेकर जिले के प्रमुख मार्गों और हाईवे पर सुरक्षित यातायात के लिए की गई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। शहर में जेब्रा क्रासिग और डिवाइडर को पेंट कराया गया है। खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया गया है। वहीं हाईवे पर जो कमियां है उसे दूर कराने के लिए डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है।

हाईवे पर ब्लैक स्पाट परसा हजाम, परसा जाफर चौराहा, गोटवा, कप्तानगंज चौराहा, भदावल, महूघाट, बबुरहवा चौराहा, रामजानकी तिराहा, पचवस चौराहा, विक्रमजोत, पटखापुर चौराहा पालीटेक्निक चौराहा के अलावा सबदेईया कला, चैनपुरवा ओवर ब्रिज के पूरबी छोर, पटेल चौराहा, संसारीपुर चौराहा, बड़हर तिराहा, मझौआ चौराहा, अमहट पुल , हड़िया ओवर ब्रिज, बड़ेवन ओवरब्रिज पर टूटी रेलिग ठीक कराने के लिए डीएम की ओर से निर्देशित किया जा चुका है। इन स्थानों के आसपास लिक रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाना है। जहां रंबल स्ट्रिप घिस गया है उसे भी ठीक कराने को कहा गया है। दुर्घटना की रोकथाम के लिए मूड़घाट चौराहे के कट को बंद करने के सुझाव डीएम को सीओ यातायात गिरीश कुमार सिंह की ओर से दिया गया है। वहीं शहर के दो स्थानों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक तिपहिया, चारपहिया और बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। सुरक्षित यातायात के लिए लगवाए जा रहे रोड साइन बोर्ड

सीओ यातायात गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षित यातायात के लिए रोड साइन बोर्ड सड़कों पर लगवाए जा रहे हैं। जगह-जगह संकेतक भी लगाए जा रहे हैं। नए अमहट पुल से डीएम आवास तक पांच स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। एनएचएआइ से पत्राचार कर हाईवे पर यातायात सुरक्षा के इंतजाम को पुख्ता करने का निर्देश दिया गया है। सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का बोर्ड कई स्थानों पर लगाया गया है। इनमें वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानी के बारे में और यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई है। इसके अलावा बड़े वन ओवरब्रिज के नीचे यातायात पुलिस के लिए प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण जनसहयोग से कराया गया है। शहर में पार्किंग स्थल के लिए जमीन चिन्हित

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि शहर के सभी चौराहों पर जेब्रा क्रासिग और सड़क के बीचोबीच बने डिवाइडर की पेंटिग कराई गई है। रंबल स्ट्रिप लगाया गया है। शहर में पांच टेंपो स्टैंड चिन्हित थे पर जगह का निर्धारण नहीं था। अब इनके लिए स्थान चिन्हित कर उसका अलाटमेंट कर दिया गया है। गांधीनगर में राजकीय इंटर कालेज के पास पार्किंग के लिए जमीन मिल गई। जल्द ही टेंडर कराकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। शहर के खराब पड़े ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम को जल्द ठीक कराकर चालू किया जाएगा। सामंजस्य बनाकर किया जा रहा काम

एआरटीओ प्रशासन अरुण प्रकाश चौबे ने बताया कि सुरक्षित यातायात के लिए जो भी जरूरी व्यवस्था है, उसे जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से आपसी सामंजस्य बनाकर किया जा रहा है। ब्लैक स्पाटों पर सड़क हादसे रोकने के लिए दुर्घटना बहुल क्षेत्र का बोर्ड, संकेतक, ब्लिकर, कैट आई, रंबल स्ट्रिप, ब्रेकर आदि पहले से हैं। कहीं-कहीं ब्लिकर खराब है उसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। जगह-जगह रंबल स्ट्रिप घिस गए हैं उन्हें भी ठीक कराने को कहा गया है। शहर में ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम.......03

टैंपो स्टैंड के लिए चिन्हित स्थान........05

यातायात प्रशिक्षण के लिए बना कक्ष......01

शहर में बनने वाला पार्किंग स्थल........01

हाईवे पर लगाए गए ब्लिकर की संख्या.....36

chat bot
आपका साथी