मतदान को बच्चे भरवाएंगे अभिभावकों से शपथ पत्र

प्राथमिक से लेकर डिग्री कालेज के प्राचार्याें की हुई बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 11:56 PM (IST)
मतदान को बच्चे भरवाएंगे अभिभावकों से शपथ पत्र
मतदान को बच्चे भरवाएंगे अभिभावकों से शपथ पत्र

बस्ती : मतदाता जागरूकता अभियान अभी जारी है। अटल प्रेक्षागृह में शनिवार को प्रशासनिक अफसरों के साथ सभी प्राथमिक, जूनियर, इंटर कालेज और डिग्री कालेज के प्राचार्यों की बैठक हुई। मतदान फीसद बढ़ाने पर मंत्रणा चली। निर्णय लिया गया कि सभी स्कूलों में बच्चों को संकल्प पत्र दिया जाए। मतदान के लिए अभिभावक से इसे भरवाना होगा। कहा गया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है उन्हें जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाया जाए। सभी प्रधानाचार्यों से अपेक्षा जताई गई कि बच्चों के माध्यम से उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से मतदान के शपथ पत्र भरवाकर 30 अप्रैल तक जमा कराएं। 1 मई को सुबह 10 बजे जिले के सभी स्कूलों के तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को शपथ दिलाई जाएगी। सी-मतदान दिवस पर प्रत्येक बूथ के मतदाताओं को सहायता के लिए एनएसएस, एनसीसी, स्काउट और गाइड या अन्य स्वयंसेवकों को सूचीबद्ध किया जाएगा। इसमें 18 वर्ष से कम आयु के दो पुरुष और एक महिला शामिल होंगे। बैठक में सभी 500 स्कूलों और कालेजों के लिए दो लाख संकल्प पत्र वितरित किए गए। बीएसए और डीआइओएस को 3 मई तक यह संकल्प पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 स्कूलों और स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा। अंत में जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने सभी मतदान के लिए शपथ दिलाई। सीडीओ अरविद कुमार पांडेय, एडीएम रमेश चंद्र, डीआइओएस बृजभूषण मौर्य, बीएसए अरुण कुमार, जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। पैकोलिया के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मुसहा के छात्रों ने रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। नेतृत्व प्रधानाध्यापक राम सजन यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी