आनलाइन शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को सुझाए गए तौर-तरीके

सुबह करीब 11.30 बजे ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे सीडीओ राजेश प्रजापति ने पहले ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया इसके बाद सचिवों को साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि ब्लाक क्षेत्र में जो भी विकास कार्य अधूरे हैं उनको 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:32 PM (IST)
आनलाइन शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को सुझाए गए तौर-तरीके
आनलाइन शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को सुझाए गए तौर-तरीके

बस्ती : राजकीय कन्या इंटर कालेज बस्ती में आनलाइन शिक्षण कार्य को अधिक सदृढ़ एवं सुचारू बनाने के लिए आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिभागी राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के एक-एक प्रवक्ता व शिक्षकों को आनलाइन शिक्षण कार्य के लिए तौर-तरीके सुझाए गए। विशेषज्ञों ने इन प्रवक्ताओं को आनलाइन शिक्षण पद्धति के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने किया। उन्होंने कहा कि आनलाइन शिक्षण कार्य को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने के लिए सभी विधाओं में शिक्षकों को निपुण किया जाना जरूरी है। उन्होंने आनलाइन शिक्षण कार्य के बेहतरी पर जोर दिया। अध्यक्षता डीआइओएस दल सिगार यादव ने किया। उन्होंने अपने विचार रखे।

विशेषज्ञ राम नरोत्तम चौधरी ने स्क्रीन रिकार्डर को प्रयोग करने का तरीका बताया। विशेषज्ञ डा. सबीहा मुमताह ने यूट्यूब चैनल पर लिस्ट बनाकर बच्चों को पढ़ाने के तौर-तरीके पर चर्चा की। विशेषज्ञ पूर्णिमा श्रीवास्तव ने स्क्रीन रिकार्डर, एम जूम एप से शिक्षण कार्य पर जोर देने की बात कही। डा. विवेक मणि त्रिपाठी ने निजी चैनल के माध्यम से शिक्षण कार्य करते रहने को कहा। गीता उपाध्याय, बागीश पाठक, रीता, मिनाक्षी, अरुण ने आनलाइन शिक्षण कार्य के अनुभव को साझा किया। विनीत सिंह, सुरेंद्र मिश्र, मनोज त्रिपाठी, इरसाद, इंदिरा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने उत्तम विधियों को आनलाइन शिक्षण में प्रयोग करने की अपील शिक्षकों से करते हुए आए हुए शिक्षकों का आभार जताया।

30 जून तक पूरा कराएं अधूरे कार्य

मंगलवार को सीडीओ डा. राजेश प्रजापति ने दुबौलिया ब्लाक का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत सचिवों के साथ ब्लाक सभागार में बैठक की। इसके बाद उन्होंने खुशहालगंज गांव का निरीक्षण भी किया।

सुबह करीब 11.30 बजे ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे सीडीओ राजेश प्रजापति ने पहले ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया, इसके बाद सचिवों को साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि ब्लाक क्षेत्र में जो भी विकास कार्य अधूरे हैं, उनको 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने जुलाई माह के पहले सप्ताह में पौधारोपण कार्यक्रम के संबंध में कहा कि इससे संबंधित अन्य कार्य 30 जून तक पूरा कर लें। खुशहालगंज गांव में निरीक्षण के दौरान मनरेगा से खोदे गए तालाब, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय का जायजा लिया। एनआरएलएम द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया। प्रभारी बीडीओ संजेश कुमार श्रीवास्तव, जानकी सिंह,प्रधान विजय शंकर सिंह, ब्लॉक मिशन अधिकारी पवन तिवारी, राजेश पाण्डेय,संदीप कुमार चौधरी, राघवेंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार चौधरी, अमित प्रकाश, अमित कुमार, सत्येंद्र, आशुतोष पाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी