कबड्डी प्रतियोगिता में हरिवंशपुर ने हर्रैया को हराया

विकासखंड कुदरहा क्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव में मंगलवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव देवा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया। 100 मीटर 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:41 PM (IST)
कबड्डी प्रतियोगिता में हरिवंशपुर ने हर्रैया को हराया
कबड्डी प्रतियोगिता में हरिवंशपुर ने हर्रैया को हराया

बस्ती: ब्लाक संसाधन केंद्र हर्रैया के परिसर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय युवाओं ने अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षक रीना ने खेल का शुभारंभ किया। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में हरिवंशपुर व हर्रैया के बीच हुआ। जिसमें हरिवंशपुर ने हर्रैया को हराया। वालीबाल प्रतियोगिता में देबया वक्स पांडेय,हाही,गोभिया व हरिवंशपुर की टीम ने हिस्सा लिया जिसमें देबया वक्स को हराकर गोभिया विजयी रहा।

बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हरिवंशपुर की अंशिका यादव प्रथम, हर्षिता द्वितीय तथा खुशबू तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर में प्रिया गौतम प्रथम, शक्ति कन्नौजिया द्वितीय रही। बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में हर्रैया के निसार प्रथम,प्रिस सिंह द्वितीय तथा अंकित सिंह तृतीय रहे।

800 मीटर दौड़ में भदावल के राम अशीष प्रथम व विशाल वर्मा द्वितीय रहे। लंबीकूद में बालिका वर्ग में पिकी शर्मा प्रथम, सोनी शर्मा द्वितीय रहीं। लंबीकूद बालक वर्ग में राम अशीष प्रथम व संतोष वर्मा द्वितीय स्थान मिला। गोलाक्षेपण में वाचस्पति उपाध्याय प्रथम व शिवम यादव द्वितीय स्थान हासिल किया है। प्रेमप्रकाश यादव,मुकेश गुप्ता रेफरी की भूमिका में रहे। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी हर्रैया की कीर्ति उपाध्याय ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि खेलों से शरीरिक व मानसिक विकास होता है। ब्लाक कमांडर राम उजागिर पांडेय,शिवबालक,पारसनाथ,नंद सिंह मौजूद रहे।

100 मीटर दौड़ में विकास कुमार अव्वल

विकासखंड कुदरहा क्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव में मंगलवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव देवा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया। 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ हुई। इसके अलावा कबड्डी,ऊची कूद, लंबी कूद और वालीबाल प्रतियोगिता हुई। 100 मी. दौड़ में विकास कुमार प्रथम, 200 मीटर में अमित यादव प्रथम रहे। कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, वालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र के साथ टी शर्ट व स्टील के प्लेट दिए गए। मुख्य अतिथि ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन होने से खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभा में निखार आता है।

क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी राधा गुप्ता, कोच अरुण मिश्रा, ब्लाक कमांडर मखंदर राजभर,अजय दुबे उर्फ खुटखुट, सचिन कननौजिया, सच्चिदानंद यादव, मुकेश यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी